scorecardresearch
 

BB14: शो में एक हफ्ते और बने रहेंगे सीनियर्स! इस दिन होगी नए खिलाड़ियों की एंट्री

बिग बॉस से जुड़ी भीतरी जानकारियां साझा करने वाले एक इंस्टा पेज के मुताबिक सिद्धार्थ, गौहर और हिना अब एक हफ्ते और घर के भीतर बने रहेंगे. इसके अलावा कुछ नए खिलाड़ी भी शो के भीतर दाखिल होंगे.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान
सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान

बिग बॉस सीजन 14 के सफर की शुरुआत काफी शानदार रही है, और इस सफर तो तूफानी बनाने में सबसे बड़ा योगदान रहा है शो के सीनियर्स का. अब तक बताया जा रहा था कि ये सीनियर्स शो में सिर्फ अगले दो हफ्तों तक रहेंगे. लेकिन अब ताजा जानकारी के मुताबिक इन सीनियर्स के घर में रहने का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला मेकर्स द्वारा लिया गया है.

Advertisement

बिग बॉस से जुड़ी भीतरी जानकारियां साझा करने वाले एक इंस्टा पेज के मुताबिक सिद्धार्थ, गौहर और हिना अब एक हफ्ते और घर के भीतर बने रहेंगे. इसके अलावा कुछ नए खिलाड़ी भी शो के भीतर दाखिल होंगे. नैना सिंह, सहजपाल और शार्दूल पंडित 23 अक्टूबर के एपिसोड में शो में दाखिल हो सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक यदि सीनियर्स का घर में समय नहीं बढ़ाया जाता है तो नए खिलाड़ी 16 अक्टूबर को ही घर में दाखिल हो जाएंगे. बिग बॉस हाउस में 'तूफानी सीनियर्स' नाम से शामिल किए गए पिछले सीजन के तीन कंटेस्टेंट (हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान) इस सीजन के नए नवेले खिलाड़ियों को शो की थीम, कॉन्सेप्ट और खेलने का तरीका समझने में मदद कर रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Kya kehna ispe? . . . #bb14 #biggboss14 #biggbosskhabri #bbkhabri #biggboss14khabri #WeekendKaVaar #WeekendKaVaarLiveUpdates #jasminbhasin #saragurpal #pavitrapunia #rubinadilaik #gauaharkhan #hinakhan #eijazkhan #shehzaddeol #radhemaa #abhinavshukla #bb14eviction #biggboss14eviction

A post shared by Bigg Boss 14 (@biggboss14.colourstv) on

Advertisement

नए खिलाड़ियों की मदद कर रहे सीनियर्स

इन तीनों सीनियर्स को किचन, बेडरूम और बीबी मॉल जैसी जिम्मेदारियां दी गई हैं ताकि घर के सदस्यों में बुनियादी चीजों को लेकर तालमेल बना रहे. हालांकि बिग बॉस के नियम चीजों को पेचीदा बनाए रखते हैं. ये सीनियर्स जरूरत पड़ने पर नए खिलाड़ियों को गाइड भी करते हैं कि किस तरह से वह खेल में ज्यादा आगे तक जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement