scorecardresearch
 

शहनाज के फैन्स का टूटा दिल, बिग बॉस में नजर नहीं आएंगी पंजाब की कैटरीना!

खबरी की खबर के मुताबिक शहनाज गिल बिग बॉस के प्रीमियर एपिसोड में नजर नहीं आएंगी. जिस एपिडोस में सिद्धार्थ-गौहर जैसे पुराने सेलेब्स दिखाई देंगे, उनके साथ शहनाज गिल मस्ती करती नहीं दिखेंगी.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

बिग बॉस सीजन 13 की आन बान और शान पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल रही थीं. अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीतने वाली शहनाज ने दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई थी. उनकी वजह से पिछले सीजन की टीआपरी भी आसमान पार पहुंच गई थी. इसी वजह से ऐसा कहा जा रहा था कि शहनाज को बिग बॉस 14 में भी बुलाया जाएगा.

Advertisement

बिग बॉस 14 में शहनाज की नो एंट्री?

लेकिन खबरी की खबर के मुताबिक शहनाज गिल बिग बॉस के प्रीमियर एपिसोड में नजर नहीं आएंगी. जिस एपिडोस में सिद्धार्थ-गौहर जैसे पुराने सेलेब्स दिखाई देंगे, उनके साथ शहनाज गिल मस्ती करती नहीं दिखेंगी. बताया जा रहा है कि मेकर्स उन्हें शो में बुलाएंगे जरूर, लेकिन अभी नहीं. शहनाज को बतौर गेस्ट शो के बीच में बुलाया जा सकता है. ऐसे में फैन्स के हाथ मायूसी तो लगी है, लेकिन इस बात की तसल्ली भी है कि वे शो का हिस्सा बनेंगी.

अब शहनाज को लेकर फैन्स का यूं मायूस होना लाजिमी है. पिछले सीजन में शहनाज गिल ने जो धमाल-मस्ती मचाई थी, वैसा कुछ शायद किसी सीजन में देखने को नहीं मिला था. उनकी सिद्धार्थ शुक्ला संग केमिस्ट्री ने भी शो में चार चांद लगाने का काम किया था. ऐसे में इस सीजन में शहनाज आती हैं, तो शो को बंपर टीआरपी मिलना तय माना जा रहा है.

Advertisement

राधे मां को लेकर जबरदस्त बज

बिग बॉस 14 की बात करें तो देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो इसी शनिवार से शुरू हो रहा है. लेकिन कोरोना काल में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बार शो के प्रीमियर एपिसोड में कोई लाइव ऑडियंस नहीं होगी. सलमान बिना ऑडियंस ही कंटेस्टेंट्स का स्वागत करते दिखेंगे. कंटेस्टेंट्स की बात करें तो सभी की नजर राधे मां पर टिकी हुई हैं. वे शो शुरू होने से पहले ही सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बन गई हैं. खबर है कि वे शायद सिर्फ एक ही हफ्ते के लिए शो से जुड़ी रहें. इस बारे में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement
Advertisement