बिग बॉस 14 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो में जहां कंटेस्टेंट्स का इंट्रोडक्शन हुआ वहीं कुछ ऐसे मोमेंट्स भी नजर आए जब शो के होस्ट सलमान खान हंसते-हंसते लोट पोट हो गए. एक ऐसा ही मजेदार मोमेंट शहजाद दओल ने क्रिएट किया, जब उन्होंने पंजाबी सिंगर-एक्ट्रेस और बिग बॉस की कंटेस्टेंट सारा गुरपाल को प्रपोज किया.
दरअसल, शो के ग्रैंड प्रीमियर में सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट का इंट्रोडक्शन करवाया. इस बीच निशांत मलकानी, शहजाद देओल और सारा गुरपाल एक साथ मंच पर आए. सलमान ने दोनों मेल कंटेस्टेंट्स निशांत और शहजाद को सारा गुरपाल को प्रपोज करने का टास्क दिया. इस दौरान शहजाद ने अपने अंदाज में सारा को प्रपोज करने की कोशिश की. उन्होंने बत्तख के शेप के दो बॉक्स सारा को दिए. प्रपोजल के वक्त उन्होंने हंसों का जोड़ा देते हुए कहा- 'जट की तरफ से सारा आप इतनी ज्यादा सुंदर हैं इतनी ज्यादा सुंदर हैं एकदम डक (बत्तख) की तरह हैं. आप डक की तरह दिखती हैं'.
इसके बाद तो हंसी का सिलसिला शुरू हो गया. सलमान, शहजाद के डक वाली लाइन को सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए और हंसते हंसते लोट पोट हो गए. उन्होंने कहा- 'डक क्या बत्तख ही बोल देते, आप बत्तख की तरह दिखती हैं. तुम कितनी खूबसूरत हो, यू लुक जस्ट लाइक अ बत्तख...शायद कोई बत्तख से इंप्रेस हो जाए'. शो में बाकी कंटेस्टेंस्ट्स ने भी खूब ठहाके लगाए.
माना कि शहजाद सारा को इंप्रेस नहीं कर पाए पर उनके इनोसेंस ने सलमान और बाकी तीन तूफानी सीनियर्स हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला को जरूर इंप्रेस कर दिया. उन्हें घर की एंट्री का ग्रीन कार्ड मिल गया और अब वे शो में दाखिल हो चुके हैं. मालूम हो कि शहजाद देओल, एस ऑफ स्पेस सीजन 1 के फाइनलिस्ट रह चुके हैं. वे पंजाब के जाने-माने मॉडल हैं.