बिग बॉस 14 के रविवार के एपिसोड में सलमान खान नजर नहीं आए. सलमान की जगह हर्ष लिंबाचिया, रश्मि देसाई जैसे सितारों ने घर के कंटेस्टेंट्स का खूब मनोरंजन किया. इसके अलावा घर से सोनाली फोगाट की जर्नी खत्म हो गई. सोनाली शो से एलिमिनेट हो गईं. सोनाली का जाना घर के कई लोगों को इमोशनल कर गया. सोनाली खुद भी काफी इमोशनल दिखीं. सिद्धार्थ शुक्ला ने सोनाली के एविक्शन की अनाउंसमेंट की.
एलिमिनेशन प्रोसेस काफी इंटरेस्टिंग था. सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को एक Puzzle सॉल्व करनी थी. सोनाली फोगाट, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और रुबीना दिलैक ने Puzzle सॉल्व कर लिया लेकिन सभी के में एक एक पीस गायब था. इसके बाद सिद्धार्थ विकास को एक बॉक्स लाने के लिए बोलते हैं, जिसमें गायब हुए टुकड़े थे. इसके बाद रुबीना, राहुल और निक्की को तो अपने मिसिंग पीस मिल जाते हैं, लेकिन सोनाली को नहीं मिलता.
राहुल वैद्य से विदा लेते हुए सोनाली काफी इमोशनल दिखती हैं. उनसे बाते करते हुए सोनाली का गला रुंध जाता है. इसके अलावा वो निक्की को सलाह देते हुए कहती हैं कि बदतमीजी न करें और रिस्पेक्ट के साथ अपना गेम खेलें.
अली ने किया सोनाली से डेट का वादा
इसके बाद वो अली को गले लगती हैं और जैस्मिन और उनके रिलेशनशिप के लिए उन्हें शुभकामनाएं देती हैं. अली गोनी भी उन्हें डेट के लिए वादा करते हैं. अली कहते हैं कि जब वो बाहर आएंगे तो उनके साथ डेट पर जाएंगे.
बता दें कि सोनाली ने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी. शो में उनकी जर्नी इंटरेस्टिंग रही. रुबीना-निक्की संग उनके काफी झगड़े भी देखने को मिले. इसके अलावा अली गोनी संग उनका एक प्यारा बॉन्ड दिखा. वो अली के लिए फील करने लगी थीं. उन्होंने अली को इस बारे में बताया भी था. अली ने भी उनकी फीलिंग की रिस्पेक्ट की. वो सोनाली संग अच्छे से पेश आते थे. मालूम हो कि अली गोनी जैस्मिन भसीन से प्यार करते हैं.