scorecardresearch
 

सोशल मीडिया सेंसेशन सोनाली फोगाट के पति की कैसे हुई थी मौत, बताते हुए रो पड़ीं

अब बिग बॉस के घर में सोनाली फोगाट रो पड़ीं. वे अपने पति को याद कर भावुक नजर आ रही हैं. वे राहुल वैद्य को अपनी जिंदगी की पूरी आपबीती बता रही हैं.

Advertisement
X
सोनाली फोगाट
सोनाली फोगाट

बीजेपी नेता और एक्ट्रेस सोनाली फोगाट ने देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में एंट्री ले ली है. वे बिग बॉस सीजन 14 में सभी कंटेस्टेंट को टक्कर देने के लिए आ गई हैं. अभी क्योंकि सोनाली के बिग बॉस में शुरुआती दिन चल रहे हैं, ऐसे में उनका सभी के साथ बातचीत करना और बॉन्डिंग बनाने की कोशिश करना आम लग रहा है. वे सभी के साथ अपनी दिल की बात शेयर कर रही हैं.

Advertisement

पति को याद कर रोईं सोनाली

अब बिग बॉस के घर में सोनाली फोगाट रो पड़ी. वे अपने पति को याद कर भावुक नजर आईं. वे राहुल वैद्य को अपनी जिंदगी की पूरी आपबीती बताती हैै कि कैसे उनके पति का निधन हुआ.  उनके पति ने उनका मुश्किल समय में सबसे ज्यादा साथ दिया था. वे कहती हैं- मेरे पति के जाने के बाद मैं राजनीति, एक्टिंग सबकुछ छोड़ना चाहती थी. उस समय मेरी सांस ने मुझे कहा कि मैं आगे बढ़ू और हिम्मत रखूं. सोनाली, राहुल को बताती हैं कि उनके पति उनसे बहुत प्यार करते थे, वे हर काम में उनका दिल खोलकर सपोर्ट करते थे. ऐसे में अब सोनाली भी अपने पति के हर सपने को पूरा करना चाहती हैं. वे बस यहीं चाहती हैं कि हर कोई उनके पति संजय फोगाट को हमेशा याद रखे.

Advertisement

कैसे हुई थी मौत?

वैसे इस बातचीत के दौरान जब राहुल, सोनाली से पूछते हैं कि उनके पति की मौत कैसे हुई, इस पर सोनाली कहती हैं कि उनके परिवार का एक अजीब इतिहास रहा है जहां पर कई सदस्यों की आकस्मिक मौत हो गई. वे कहती हैं- परिवार के कई सदस्य ऐसे ही चल बसे हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पति भी मुझे छोड़कर चले जाएंगे. जब उनका निधन हुआ था, तब मैं मुंबई में थी. सोनाली की माने तो उनके पति के जाने के बाद से काफी डिस्टर्ब रही हैं. उन्हें आज भी रात में नींद नहीं आती है. वे अपने पति को बहुत मिस करती हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

राजनीति में तेज तरार, शो पर करेंगी कमाल?

इस बातचीत के दौरान कई मौकों पर सोनाली को इमोशनल होता देखा गया जिसके बाद घर के दूसरे सदस्यों ने भी उनकी हिम्मत बढ़ाने की कोशिश की. अली ने तो यहां तक कहा कि बिग बॉस भी एक परिवार है जो आपके साथ लगातार खड़ा रहेगा. वैसे अभी सोनाली फोगाट जरूर इमोशनल हैं, लेकिन राजनीति की दुनिया में उन्हें तेज-तरार नेता के रूप में जाना जाता है. ऐसे में वे बिग बॉस के घर में क्या गेम दिखाती हैं, ये देखना दिलचस्प रहने वाला है.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement