scorecardresearch
 

बिग बॉस कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट के नाम का इस्तेमाल कर पैसे मांग रहा शख्स, बनाया फेक अकाउंट

सोनाली ने पोस्ट कर लिखा- नमस्कार दोस्तों! आप सभी से निवेदन है, कृपया मेरे ये फेसबुक अकाउंट को अनफॉलो कर दें. क्योंकि ये एक फेक अकाउंट है. इस अकाउंट के माध्यम से ये व्यक्ति सबसे पैसे मांग रहा है. कृपया कर इस अकाउंट से दूर रहें. रिपोर्ट प्रोसेस चाल रहा है.

Advertisement
X
सोनाली फोगाट
सोनाली फोगाट

स्टार सोनाली फोगाट बिग बॉस 14 के घर से बाहर हो गई हैं. शो में उनकी जर्नी बहुत लंबी नहीं रही, लेकिन काफी इंटरेस्टिंग रही. उन्होंने गेम को काफी अच्छे से खेला. शो से बाहर आने के बाद वो इंटरव्यूज वगैहर दे रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने बताया कि कोई उनके नाम का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी कर रहा है.

Advertisement

किसी ने उनके नाम से फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाया है और पैसे मांग रहा है. सोनाली ने फैंस को इस अकाउंट से दूर रहने के लिए चेताया है.  

सोनाली फोगाट के नाम से हो रही धोखाधड़ी
सोनाली ने पोस्ट कर लिखा- नमस्कार दोस्तों! आप सभी से निवेदन है, कृपया मेरे ये फेसबुक अकाउंट को अनफॉलो कर दें. क्योंकि ये एक फेक अकाउंट है. इस अकाउंट के माध्यम से ये व्यक्ति सबसे पैसे मांग रहा है. कृपया कर इस अकाउंट से दूर रहें. रिपोर्ट प्रोसेस चल रहा है.


देखें: आजतक LIVE TV  

इसी के साथ सोनाली ने चैट के दो स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. इसमें कोई शख्स पैसे मांग रहा है. लिखा है- कुछ पैसा चाहिए. दो दिन में रिटर्न करती हूं. फ्रेंड को ट्रांसफर करना है 40,000. इसमें उस शख्स ने अकाउंट डिटेल्स भी शेयर किए हैं. 
 
बिग बॉस की बात करें तो शुरू में वो थोड़ी कमजोर दिखी थीं. लेकिन फिर धीरे- धीरे उन्होंने गेम को समझा. सोनाली शो उभरकर आने लगी थी. शो में राहुल संग उनकी बॉन्डिंग बनी थी. इसके अलावा वो अली गोनी के लिए फील भी करने लगी थीं. उन्होंने शो में जाहिर भी किया था कि वो अली के लिए महसूस करती हैं. हालांकि, उन्हें अपनी लिमिट पता है. वहीं अली ने भी उनकी फीलिंग की रिस्पेक्ट की. और उनके साथ अच्छी दोस्ती रखी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement