बिग बॉस 14 के घर में सोमवार को धमाका होने वाला है. शो में कलर्स चैनल के फेमस चेहरे एंट्री लेने वाले हैं. घर में डांस का तड़का लगेगा. बेरिस्टर बाबू में बॉन्दिता और मोल्लकी में पूर्वी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेसेज ने बिग बॉस में डांस परफॉर्मेंस दी. उन्होंने सॉन्ग राधा पर डांस किया. उन्होंने बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के ज्ञान की परीक्षा ली.
अभिनव शुक्ला से पूछा गया ये सवाल
'बॉन्दिता' ने अभिनव से सवाल किया कि भारत के राष्ट्रपति कौन हैं. अभिनव ने इसका सही जवाब देते हुए कहा रामनाथ कोविंद. वहीं निक्की तंबोली से भी एक पहेली पूछी गई. जिसमें वो खुद ही उलझ गईं.
इन्हें मिला शर्मनाक अवॉर्ड
इसके अलावा शो में सुरभि चंदाना और शरद मल्होत्रा भी आए. उन्होंने टुकुर-टुकुर सॉन्ग पर डांस किया. उन्होंने सभी घरवालों को शर्मनाक अवॉर्ड दिए. अर्शी और एजाज को नदजीकियां कैटेगरी और जैस्मिन भसीन को आंसुओं की टंकी कैटेगरी में शर्मनाक अवॉर्ड मिला.
वीकेंड के वार में सनी लियोनी आई थी. वो शो में डॉक्टर बनकर आई थी. उन्होंने सभी का इलाज किया. इसी दौरान एजाज खान ने पवित्रा के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था. वहीं अली ने जैस्मिन को प्रपोज भी किया था.
बता दें कि वीकेंड के वार में सलमान खान ने ये नहीं बताया कि घर से कौन एलिमिनेट हो रहा है. सोमवार को ही इसका खुलासा होगा कि इस हफ्ते घर से कौन बेघर होगा. नहीं खबरें हैं कि राहुल महाजन इस हफ्ते घर से बाहर हो सकते हैं. हालांकि, इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंमेंट नहीं हुई है. देखना होगा कि कौन घर से बेघर होता है.