बिग बॉस 14 के टेलीकास्ट होने का फैंस को लंबे समय से इंतजार है. पहले ये रियलिटी शो सितंबर के आखिरी महीने में टेलीकास्ट होने वाला था. लेकिन किन्हीं वजहों से शो को पोस्टपोन करना पड़ा. लेकिन अब फैंस को जल्द ही गुडन्यूज मिलने वाली है.
रिपोर्ट्स हैं कि बिग बॉस 2020 अगले महीने यानी अक्टूबर की 4 तारीख से ऑनएयर होगा. इसे शो की फाइनल ऑनएयर डेट माना जा रहा है. हालांकि अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन आनी बाकी है. 4 अक्टूबर को रविवार है. इसी दिन शो लॉन्च होगा. कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा होगा. कहा जा रहा है कि प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग सलमान खान एडवांस में कर लेंगे. इसकी वजह एक्टर के दूसरे वर्क कमिटमेंट्स हैं.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान बिग बॉस 14 का प्रीमियर एपिसोड 1 अक्टूबर को फिल्म सिटी में शूट करेंगे. इसके बाद वे अपनी मोस्ट अवेटेड मूवी राधे की शूटिंग शुरू करेंगे. बिग बॉस 14 से जुड़े सूत्र के मुताबिक, शो 4 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा. आमतौर पर प्रीमियर एपिसोड 1 दिन पहले शूट होता है ताकि कंटेस्टेंट्स की पहचान छुपाकर रखी जा सके. लेकिन इस बार प्रीमियर एपिसोड 3 दिन पहले शूट कर लिया जाएगा.
अब देखना होगा कि बिग बॉस 14 कब ऑनएयर होता है. दूसरी तरफ, शो के लिए कंफर्म कंटेस्टेंट मानी जा रहीं निया शर्मा के शो से हटने की खबरें हैं. खबरें हैं कि निया ने आखिरी वक्त में शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया है. वे शो के फॉर्मेट को लेकर काफी ज्यादा हिचकिचा रही हैं.