बिग बॉस 14 में इस बार घरवालों को राशन के अलावा स्पा और जिम जैसी सुविधाएं दी गई थी. पर अब बहुत जल्द शो में घरवालों को खाने के एक दाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. शो का प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें बिग बॉस के घर से घरवालों का पूरा राशन ले लिया गया है. घरवाले अपना सारा खाना जाते देख शॉक्ड रह जाते हैं.
वीकेंड का वार में सलमान खान ने बताया था कि बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट्स ने अब तक शो को बहुत हल्के में लिया था. अब उनके लिए यह भारी पड़ने वाला है. प्रोमो में भी देखा जा सकता है कि बिग बॉस के कर्मचारी घरवालों का सारा राशन तो उठाते हैं ही, साथ ही घरवालों द्वारा कोने-कोने में छिपाए खाने के सामान भी ढूंढ़कर निकाल लेते हैं. गार्डन एरिया के बाहर से घरवाले चिल्लाते हैं कि उनपर कुछ तो रहम किया जाए. पर कुछ नहीं होता.
ट्विस्ट या टास्क?
शो का यह प्रोमो है तो मजेदार, पर यह शो का ट्विस्ट है या कोई टास्क, यह जल्द ही पता चलेगा. मालूम हो कि शो में अब तक कई बार नियम उल्लंघन किए गए हैं. खाने और राशनिंग को लेकर मुद्दे उठे हैं. कई बार बिग बॉस घरवालों को टोकते दिखे तो कई बार वीकेंड का वार में यह मुद्दा उठाया गया है.
शो से बाहर हुए एजाज खान
वहीं इस बार शो से एजाज खान बाहर हो जाएंगे. उन्होंने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से खुद ही शो से निकलने का फैसला लिया है. वहीं देवोलीना भट्टचार्जी और विकास गुप्ता बिग बॉस के घर में एंट्री ले चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक देवोलीना, एजाज के बदले आई हैं. एजाज के लौटने पर वे शो से चली जाएंगी.