scorecardresearch
 

बिग बॉस: अर्शी खान ने विकास पर लगाया टच करने का आरोप, घर में मचाया हंगामा

अर्शी और विकास ब्रेकफास्ट बना रहे होते हैं. इसी दौरान दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है. दोनों बोलते हैं कि हमें साथ में काम नहीं करना है. अर्शी विकास को बोलती हैं आओ अकेले ब्रेफास्ट बनाओ. इसके बाद अर्शी विकास को राशन खत्म करने का ताना मारती हैं.

Advertisement
X
विकास और अर्शी
विकास और अर्शी

बिग बॉस 14 में एंट्री के साथ ही विकास गुप्ता और अर्शी खान के बीच तनातनी देखने को मिल रही है. दोनों छोटी-छोटी बात पर बहस कर रहे हैं. एक दूसरे से भिड़ जा रहे हैं. घर के बाहर से ही दोनों के बीच अच्छे रिलेशन नहीं हैं. बुधवार के एपिसोड में दोनों के बीच बहस होते दिखी. 

Advertisement

अर्शी-विकास के बीच तनातनी
अर्शी और विकास ब्रेकफास्ट बना रहे होते हैं. इसी दौरान दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है. दोनों बोलते हैं कि हमें साथ में काम नहीं करना है. अर्शी विकास को बोलती हैं आओ अकेले ब्रेफास्ट बनाओ. इसके बाद अर्शी, विकास को राशन खत्म करने का ताना मारती हैं. वहीं विकास, अर्शी को बोलते हैं कि तुम्हारे जैसा दोगला इंसान नहीं देखा. अर्शी विकास को बोलती हैं कि तुम कोई मास्टमाइंड नहीं हो. 

देखें: आजतक LIVE TV  

 

विकास ने अर्शी को किया टच! 

इसी बहस के दौरान विकास, अर्शी को हाथ से दूर करने की कोशिश करते हैं. तो अर्शी बोलती हैं कि मुझे टच मत करो. और फिर अर्शी विकास के हाथ पर थप्पड़ मारती है. इसके बाद दोनों खूब लड़ते हैं. अर्शी बोलती है कि तुम मुझे टच मत करो, तो वहीं विकास गुप्ता बोलते हैं कि तुम मुझे हिट कर रही हो. इसके बाद सभी लोग उन्हें दूर करने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

वहीं जब दोनों को बिग बॉस बुलाते हैं तब अर्शी कहती हैं- इसने मुझे टच किया. लगातार प्रवोक किया. अर्शी के इस आरोप पर भड़के विकास ने भी उन्हें धोकेबाज और झूठी बता दिया. वहीं बिग बॉस की तरफ से अर्शी को भी सलाह दी गई कि वे विकास को टच ना करें. आने वाले एपिसोड्स में ये तकरार और बढ़ती दिख सकती है.

 

Advertisement
Advertisement