बिग बॉस 14 का फिनाले वीक के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच होड़ शुरू हो गई है. बुधवार के एपिसोड में शो की शुरुआत अली गोनी के एविक्शन से हुई. जैस्मिन भसीन और अली के बीच इमोशनल मोमेंट के बाद बिग बॉस ने सभी घरवालों को फाइनलिस्ट की लिस्ट में जगह बनाने का मौका देते हैं.
अली गोनी हुए घर से बेघर
मंगलवार को जैस्मिन और अली के बीच काफी देर बातचीत के बाद अली ने जैस्मिन को घर में रहने के लिए मनाया. इस दौरान जैस्मिन बेहद इमोशनल नजर आईं. वह रोते हुए अली से कहती हैं कि वे उसके बिना शो में नहीं रह पाएंगी. अली के जाने के बाद घर से निकलने का नंबर उसी का होगा. इसलिए वह रिस्क ना ले. फिर अली जैस्मिन को काफी समझाते हैं और बिग बॉस के सामने अपना यह फैसला रखते हैं कि शो से अली एविक्ट होंगे.
घरवालों को दिया फाइनलिस्ट में जगह बनाने का मौका
बिग बॉस घरवालों को शार्क अटैक टास्क देते हैं. इस टास्क में जो भी जीतेगा वह एजाज के साथ फाइनलिस्ट की लिस्ट में शामिल होगा. टास्क के शुरू होने से पहले ही कविता कौशिक गेम से आउट हो जाती हैं. कंटेस्टेंट्स टास्क पूरा करते हैं लेकिन बिना जोश में खेले इस टास्क में कोई विजेता नहीं बन पाता है.
बिग बॉस ने घरवालों को दिखाया उनका सफेद सच
बिग बॉस घरवालों को घर में उनका फुटेज दिखाते हैं. फुटेज दिखाने के बाद बिग बॉस घरवालों को इसका मकसद बताते हैं कि घरवालों में शो को लेकर कोई जोश नजर नहीं आता है. घरवाले अपने काम पर शर्मिंदा महसूस करते हैं. इस बीच रुबीना फुटेज पर अपनी राय रखती है.
रुबीना पर भड़कीं निक्की-कविता
रुबीना की बात निक्की तंबोली को अच्छी नहीं लगती और वह उनपर भड़क जाती हैं. इसके बाद कविता कौशिक भी निक्की को सपोर्ट करते हुए रुबीना के खिलाफ बोलने लगती हैं. रुबीना और कविता के बीच जमकर बहस होती है. कविता और निक्की दोनों मिलकर रुबीना से कहते हैं कि उनकी वजह से शो ठंडा पड़ गया है. वह शो में हंसी मजाक भी नहीं करने देती. कुछ बात करने जाओ तो चुप रहती हैं. कविता रुबीना पर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि वह बर्फ के समान ठंडी है. उसने घर का माहौल ठंडा कर रखा है.
मुख्य दरवाजे से बाहर गईं कविता
इस बहसबाजी के बीच कविता रुबना से ये तक कह देती हैं कि वह घर के बाहर आने पर उन्हें बताएंगी. रुबीना भी पूरे जोश में कहती ळैं कि दम है तो यहां बताए. लड़ाई के बीच बिग बॉस के घर का मुख्य दरवाजा खुलता है और कविता बाहर चली जाती हैं.
आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि कविता का ऐसे घर से चले जाना कोई नाटक था या वे सच में शो से बाहर हो गई हैं. बुधवार के शो में एक समय के बाद रुबीना ही नजर आईं. उन्होंने अकेले ही निक्की-राहुल और कविता की बोलती बंद कर दी.