scorecardresearch
 

बिग बॉस हाउस में सजी महफिल, कव्वाली के बहाने एक-दूसरे पर कसे ताने

बिग बॉस ने घरवालों को दो टीमों में बांट दिया है. यहां राहुल वैद्य की एक टीम है, जिसमें निक्की तंबोली, कविता कौशिक, अभिनव शुक्ला, शार्दुल और अली गोनी हैं. वहीं दूसरी टीम जान कुमार सानू की है, जिसमें रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, एजाज खान और पवित्रा पुनिया हैं. 

Advertisement
X
राहुल वैद्य और उनकी टीम, सलमान खान
राहुल वैद्य और उनकी टीम, सलमान खान

त्योहारों के मौसम में बिग बॉस के घर में भी जश्न मनाया जा रहा है. बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट को सलमान खान संग दिवाली मनाने का मौका मिला तो वहीं उन्होंने अब सलमान के लिए कव्वाली की महफिल भी सजा ली है. इस वीकेंड का वार पर सलमान खान घरवालों संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं. रविवार की रात भी कुछ ऐसी ही होने वाली है. 

Advertisement

घरवालों ने कव्वाली के जरिए खींची एक दूसरे की टांग

बिग बॉस ने घरवालों को दो टीमों में बांट दिया है. यहां राहुल वैद्य की एक टीम है, जिसमें निक्की तंबोली, कविता कौशिक, अभिनव शुक्ला, शार्दुल और अली गोनी हैं. वहीं दूसरी टीम जान कुमार सानू की है, जिसमें रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, एजाज खान और पवित्रा पुनिया हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV 

घरवालों ने कव्वाली की महफिल होस्ट सलमान खान के लिए जमाई है, लेकिन यहां यह सभी लोग बातों-बातों में एक दूसरे पर तंज कसने में लगे हुए हैं. राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू को नल्ला कहा तो वहीं जैस्मिन भसीन को रोते रहने वाली कहा. इतना ही नहीं जान की टीम ने निक्की तंबोली को डबल ढोलकी तक कह डाला है. इस बीच घरवालों की यह मीठी तकरार देखने में सलमान खान को खूब मजा आ रहा है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Colors TV (@colorstv)

बता दें कि रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के 14वें सीजन में जबरदस्त एक्शन चल रहा है. मेकर्स शो में नए ट्विस्ट एंड टर्न लेकर आ रहे हैं. शो में जैस्मिन भसीन के कथित बॉयफ्रेंड अली गोनी भी आ गए हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ एजाज खान और पवित्रा पुनिया का प्यार भी परवान चढ़ रहा है.

 

Advertisement
Advertisement