हितेन तेजवानी टीवी इंडस्ट्री के बड़े और शानदार एकटर्स में शुमार किए जाते हैं. हितेन ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को हमेशा अपना दीवाना बनाया है. हितेन कई सुपरहिट शो में काम कर चुके हैं, जिसमें कुटुम्ब, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की और पवित्र रिश्ता जैसे शोज शामिल हैं. इसके अलावा हितेन कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. अब इंडस्ट्री के मोस्ट चार्मिंग एक्टर में शुमार हितेन तेजवानी पलाश मुच्छल की आने वाली फिल्म अर्ध की तैयारी में लगे हुए हैं.
रुबीना दिलैक इस फिल्म से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
फिल्म अर्ध से रुबीना दिलैक बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी. स्पॉटबॉय ने फिल्म के बारे में हितेन से पूछा तो उन्होंने कहा कि फिल्म के बारे में फिलहाल वो ज्यादा कुछ नहीं बता सकते हैं. लेकिन अर्ध के यूनिक सब्जेक्ट ने उन्हें इंप्रेस किया है. हितेन ने कहा, "मुझे फिल्म का सब्जेक्ट काफी पसंद आया, क्योंकि यह काफी अलग और अच्छा है. मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता हूं. लेकिन ये ऐसा कुछ है, जिसे आप दिल्ली की जिंदगी में होता देख रहे हैं. यह काफी अलग है."
फिल्म में कैसा होगा हितेन का रोल?
हितेन ने अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं अपने रोल के बारे में अभी ज्यादा कुछ शेयर नहीं कर सकता हूं. लेकिन जैसा कि टाइटल से समझ आ रहा है, यह आधी औरत और आधे आदमी की लाइन्स पर बेस्ड होगी. फिल्म में मेरा कैरेक्टर मुंबई पर बेस्ड है, जिससे हर कोई रिलेट कर सकता है."
रुबीना पर भड़के को स्टार सुदेश- 'बिग बॉस से निकालो तब उसे माफ कर देता हूं'
पंजाबी गाने पर डांस करती दिखीं रुबीना दिलैक, पति अभिनव शुक्ला ने किया रिएक्ट
रुबीना संग फिल्म करने पर कितने एक्साइटेड हितेन?
रुबीना दिलैक के साथ स्क्रीन शेयर करने और फिल्म में साथ काम करने पर हितेन ने कहा, "रुबीना ने और मैंने अभी शूटिंग शुरू नहीं की है. लेकिन हां, वो एक एक्सपीरियंस एक्ट्रेस हैं. वो पॉपुलर शो छोटी बहू और शक्ति जैसे हिट शो कर चुकी हैं. वो बिग बॉस भी जीत चुकी हैं. मैं रुबीना और राजपाल यादव दोनों के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हूं."
छोटे पर्दे पर तो रुबीना को फैंस का खूब प्यार मिला है. अब देखना यह होगा कि बिग स्क्रीन पर फैंस उन्हें कितना सपोर्ट करते हैं और हितेन संग उनकी जोड़ी को लोगों का क्या रिस्पॉन्स मिलता है.