बिग बॉस 15 में शनिवार का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. बीते दिन के एपिसोड में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने शो में ग्रैंड एंट्री की और अपने खास अंदाज से खूब समा बांधा. धर्मेंद्र ने शो में अपनी फिल्म शोले का आइकॉनिक सीन रीक्रिएट भी किया. वहीं, शमिता शेट्टी को भी सलमान खान से फटकार पड़ी. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास रहा.
- शो में धर्मेंद्र की सलमान संग ग्रैंड एंट्री
धर्मेंद ने शनिवार के न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड में सलमान संग एंट्री की. धर्मेंद्र को सभी घरवालों ने उनके पॉपुलर गानों पर एक डांसिंग ट्रिब्यूट भी दिया. वहीं, धर्मेंद्र को शो में देखकर सभी लोग काफी खुश नजर आए.
- भारती की धर्मेंद्र संग मस्ती
धर्मेंद्र ने सलमान खान की रिक्वेस्ट पर शोले का आइकॉनिक सीन रीक्रिएट किया. वहीं, भारती सिंह भी धर्मेंद्र संग मस्ती-मजाक करती हुई नजर आईं. भारती ने धर्मेंद्र की बसंती बनकर उनके साथ खूब डांस भी किया.
नए साल पर Rupali Ganguly ने किए वैष्णो देवी के दर्शन, नंगे पैर की चढ़ाई
नए साल के मौके पर आदर जैन संग तारा सुतारिया का डिनर डेट, PHOTO
- टास्क रद्द कराने पर घरवालों पर भड़के सलमान
टिकट टू फिनाले टास्क एक बार फिर से रद्द कराने पर सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई. सलमान ने कंटेस्टेंट्स को फटकारते हुए कहा कि उन्हें फिनाले टास्क की जरा भी वेल्यू नहीं है. वहीं, इस दौरान सलमान खान शमिता शेट्टी को भी लताड़ते हुए नजर आए. लगातार बहस करने पर सलमान ने शमिता को खरी-खोटी सुनाई और कहा की हर बात को वो खुद पर ना लें.
- बिग बॉस में चैलेंजर्स की एंट्री
वहीं, शो में आखिरी हफ्तों में एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है. शो में 4 नए सदस्य चैलेंजर बनकर एंट्री लेने वाले हैं. सलमान ने इन चारों कंटेस्टेंट्स के नाम की जानकारी दी. बिग बॉस के घर में अब सुरभि चंदना, मुनमुन दत्ता, विशाल सिंह और आकांक्षा पुरी शो में एंट्री करके कंटेस्टेंट्स की नाक में दम करेंगे.
- सलमान ने लगाई अभिजीत की क्लास
अभिजीत सलमान खान के सामने कई बार जम्हाई लेते हुए नजर आए. अभिजीत की इस हरकत पर सलमान ने उनकी जमकर क्लास लगाई. सलमान ने अभिजीत से कहा कि उन्हें नींद आ रही है तो यहां से उठकर चले जाएं और बेडरूम में जाकर सो जाएं. सलमान ने गुस्से में अभिजीत को बेडरूम में भेज दिया और उनके बिना की एपिसोड किया.