scorecardresearch
 

Bigg Boss 15, 11th Jan 2022, Written Updates: Shamita Shetty बनीं घर की नई कैप्टन, करण संग रोमांटिक हुईं तेजस्वी

Bigg Boss 15 Updates: बीते दिन के एपिसोड में एक बार फिर घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ और शमिता शेट्टी घर की नई कैप्टन बन गईं. अब एक हफ्ते तक बिग बॉस के घर की डोर शमिता के हाथ में रहेगी. आइए आपको बताते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास रहा. 

Advertisement
X
शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमिता शेट्टी बनीं घर की नई कैप्टन
  • तेजस्वी ने करण से किया प्यार का इजहार

जब बिग बॉस (Bigg Boss) के फैंस को लगा कि बस अब उन्हें अपना विनर मिलने वाला है, तभी बिग बॉस ने शो को 2 हफ्तों के लिए एक्सटेंड कर दिया. एक्सटेंशन के बाद से बिग बॉस का गेम पूरी तरह से पलट गया है. वीआईपी बने कंटेस्टेंट्स एक के बाद एक अपनी पावर खो रहे हैं. वहीं, बीते दिन के एपिसोड में एक बार फिर घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ और शमिता शेट्टी घर की नई कैप्टन बन गईं. अब एक हफ्ते तक बिग बॉस के घर की डोर शमिता के हाथ में रहेगी. आइए आपको बताते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास रहा. 

Advertisement

- तेजस्वी ने करण से किया प्यार का इजहार
तेजस्वी प्रकाश अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग काफी रोमांटिक होती हुई नजर आईं. तेजस्वी ने करण से अपने प्यार का इजहार किया. तेजस्वी ने करण से कहा कि वो उनसे बहुत ज्यादा प्यार करती हैं. कोई आए या कोई जाए उन्हें सिर्फ करण से मतलब है और वो खुद को लकी मानती हैं कि उन्हें करण मिले. 

- कैप्टेंसी के लिए हुआ टास्क
घर में काफी दिनों के बाद कैप्टेंसी के लिए टास्क हुआ. इस टास्क में राखी और शमिता ने घरवालों को अप्रोच किया कि वो उन्हें घर का नया कैप्टन बनाएं. दोनों ने कहा कि अगर वो कैप्टन बनती हैं तो वो बिल्कुल फेयर रहेंगी. 

Salman Khan ने लांघी होस्टिंग की मर्यादा? नेशनल TV पर कंटेस्टेंट्स को गाली देना कितना जायज? 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

साउथ एक्टर Siddharth ने साइना नेहवाल से मांगी माफी, बोले 'आप हमेशा मेरी चैम्पियन रहेंगी' 

- देवोलीना की तेजस्वी से हुई लड़ाई
किसी वीआईपी को कैप्टन बनाने की पावर नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स के हाथ में थी. अभिजीत को छोड़कर सभी नॉन वीआईपी शमिता शेट्टी को सपोर्ट करते हुए दिखे. देवोलीना ने तेजस्वी को कैप्टेंसी टास्क से बाहर किया, जिसके बाद तेजस्वी देवोलीना से नाराजगी जाहिर करती हुई नजर आईं और देखते ही देखते दोनों के बीच लड़ाई हो गई. 

- शमिता बनीं नई कैप्टन
प्रतीक ने अपनी बारी में करण कुंद्रा को कैप्टन बनने की रेस से बाहर किया. वहीं दूसरी ओर निशांत ने राखी को बाहर किया और इस तरह से शमिता शेट्टी बच गईं और वो घर की नई कैप्टन बन गई हैं. अब घर की जिम्मेदारी शमिता शेट्टी पर है. 

- शमिता- निशांत- प्रतीक के बॉन्ड पर तेजस्वी ने कही यह बात 
शमिता शेट्टी के कैप्टन बनने के बाद तेजस्वी करण कुंद्रा से यह बात करती हुई नजर आईं कि शमिता, निशांत और प्रतीक हमेशा एक साथ खेलते हैं, इसलिए ये तीनों अभी तक गेम में बने हुए हैं. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें इन तीनों का साथ होना दूसरों के लिए बहुत बड़ी डिसएडवांटेज लगता है. 

ये भी पढ़ें:

Live TV

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement