scorecardresearch
 

Bigg Boss 15, 15 Nov 2021 Written Updates: करण-तेजस्वी बने घर के 'बंटी और बबली', उमर-प्रतीक के बीच धक्का-मुक्की

Bigg Boss 15, 15 Nov 2021 Written Updates: बीते दिन का एपिसोड ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर था. प्रतीक और उमर के बीच जहां जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली तो वहीं दूसरी ओर रानी मुखर्जी ने शो में खूब समा बांधा. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement
X
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उमर-प्रतीक के बीच धक्का-मुक्की
  • रानी मुखर्जी ने सलमान संग की मस्ती
  • करण-तेजस्वी बने बंटी और बबली

बिग बॉस 15 में इस हफ्ते भी वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. खास बात यह रही कि कंटेस्टेंट्स खुलकर अपनी राय रखते हुए दिखाई दिए. बीते दिन का एपिसोड ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर था. प्रतीक और उमर के बीच जहां जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली तो वहीं दूसरी ओर रानी मुखर्जी ने शो में खूब समा बांधा. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement

- नेहा भसीन ने करण कुंद्रा को किया चैलेंज
संडे के एपिसोड की शुरुआत एक धमाकेदार टास्क के साथ हुई. घर में सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी वाघ ने एंट्री की और घरवालों से टास्क करवाए. इस टास्क में नेहा ने करण कुंद्रा को सरेआम चैलेंज किया. नेहा ने करण को फट्टू बताकर उनपर कीचड़ फेंकी. 

- उमर-प्रतीक के बीच हुई धक्का-मुक्की
टास्क में उमर रियाज से जब पूछा गया कि घर में सबसे इरिटेटिंग कंटेस्टेंट कौन है तो उमर ने प्रतीक का नाम लिया और कहा कि उनकी शो में कोई पहचान नहीं हैं. इस बात पर पलटवार करते हुए प्रतीक ने कहा कि उमर की शो में पहचान सिर्फ करण कुंद्रा के दोस्त होने की है. इस बात पर उमर को गुस्सा आ गया उन्होंने प्रतीक पर पहले कीचड़ फेंकी और फिर उन्हें धक्का दिया. 

Advertisement

Jay Bhanushali बने Bigg Boss 15 का 'खाली घड़ा', सलमान ने दिखाया आईना तो हुए इमोशनल 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Shamita Shetty की तबीयत बिगड़ी, मेडिकल ग्राउंड पर BIGG BOSS 15 से हुईं बाहर?

- सलमान ने उमर-प्रतीक को लगाई फटकार
टास्क में ओवर एग्रेसिव होने पर सलमान खान ने उमर रियाज को सावधान रहने की सलाह दी. वहीं, दूसरी ओर उमर का मजाक उड़ाने पर सलमान ने प्रतीक को भी फटकारा. 

- रानी मुखर्जी ने सलमान संग की मस्ती
शो में रानी मुखर्जी अपनी अपकमिंग फिल्म बंटी और बबली 2 को प्रमोट करने आईं. रानी शो में सलमान संग खूब मस्ती की और कई सारे टास्क भी किए. रानी और सलमान के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली. 

- करण-तेजस्वी बने घर में 'बंटी और बबली'
रानी मुखर्जी ने घरवालों को एक टास्क दिया. इस टास्क में घरवालों को बताना था की घर में बंटी और बबली कौन हैं, जो दूसरे लोगों को ठगते हैं. ज्यादातर घरवालों ने करण को बंटी और तेजस्वी को बबली का टैग दिया. 

- राकेश ने छोड़ा शो
सलमान खान शो के अंत में बताते हैं कि इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा, क्योंकि पहले ही दो लोग अफसाना खान और राकेश बापट शो से बाहर हो गए हैं. यह सुनकर शमिता शॉक्ड हो जाती हैं, तो सलमान उनको बताते हैं कि राकेश ने शो छोड़ दिया और अब वो वापस नहीं लौटेंगे. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement