बिग बॉस 15 अपने फिनाले से सिर्फ 4 हफ्ते ही दूर है. ऐसे में कंटेस्टेंट्स फिनाले वीक में जगह बनाने के लिए कमर कस चुके हैं और पूरे जोश के साथ टास्क परफॉर्म कर रहे हैं. पिछले टास्क में जीत हासिल करने वाले 4 घरवालों को बिग बॉस ने फिनाले वीक में पहुंचने के लिए एक म्यूजियम टास्क दिया है. इस टास्क में ज्यादातर कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
- देवोलीना ने अभिजीत को लगाई फटकार
अभिजीत और देवोलीना आपस में बात कर रहे होते हैं, तभी अभिजीत किसी एक कंटेस्टेंट को भली मां का बेटा कह देते हैं. इसपर देवोलीना भड़क जाती हैं और कहती हैं कि मां को गाली मत दो, क्योंकि यहां हर कोई भली मां का ही बेटा और बेटी है. देवोलीना अभिजीत को खूब खरी-खोटी सुनाती हैं.
- निशांत से हुई देवोलीना की लड़ाई
तेजस्वी देवोलीना से निशांत के बारे में कुछ कहती हैं, जिसके बाद देवोलीना गुस्से में निशांत पर टूट पड़ती हैं. देवोलीना निशांत की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए उन्हें खूब खरी-खोटी सुतानी हैं. लेकिन निशांत भी चुप नहीं रहते. वो भी देवोलीना की बातों का जोरदार पलटवार करते हैं. लड़ाई के बाद देवोलीना फूट-फूटकर रोती हैं.
डायमंड से प्राइवेट विला तक, जब सेलेब्स ने पार्टनर को दिए बेशकीमती गिफ्ट्स, करोड़ों में कीमत
इस सीरियल में नजर आ चुकी हैं Miss Universe Harnaaz Sandhu, पास्ता बनाने की बताई रेसिपी
- बिग बॉस ने घरवालों को दिया म्यूजियम टास्क
फिनाले वीक में जगह बनाने के लिए शमिता, प्रतीक, रश्मि और देवोलीना ने दावेदारी जीती थी. बीते एपिसोड में बिग बॉस ने इन चारों को एक म्यूजियम टास्क दिया, जिसका बाकी घऱवाले भी हिस्सा रहे. इस टास्क की जीतने वाला फिनाले वीक नें राखी को ज्वॉइन करेगा.
- सिद्धार्थ के नाम पर लड़ती दिखीं देवोलीना-रश्मि
बीते दिन के एपिसोड में देखा गया कि रश्मि संग लड़ाई में देवोलीना उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के नाम पर खरी-खोटी सुनाती हैं. रश्मि से तंग आकर देवोलीना ने उन्हें कहा कि वो सीजन 13 में एक आदमी (सिद्धार्थ शुक्ला) को परेशान कर चुकी हैं और अब इस सीजन में उनके पीछे पड़ गई हैं.
- करण ने की तेजस्वी संग रिश्ते से पीछे हटने की बात
करण को तेजस्वी की कुछ बातें अच्छी नहीं लगती हैं. रात में तेजस्वी से बात करते हुए करण कहते हैं वो कुछ भी करते हैं, तो उन्हें ही गलत साबित किया जाता है. करण कहते हैं कि वो थक चुके हैं और अब तेजस्वी संग अपने रिश्ते को बाहर जाकर देखेंगे घर में नहीं.