बिग बॉस 15 के घर में इन दिनों बवाल मचा हुआ है. पूरे हफ्ते हुए हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद घरवालों और फैंस को वीकेंड का वार एपिसोड का इंतजार था. हमेशा की तरह सलमान खान ने इस हफ्ते भी घरवालों को जमकर फटकार लगाई. सलमान के निशाने पर सबसे ज्यादा राखी सावंत के पति रितेश रहे. वहीं दूसरी ओर अभिजीत को भी सलमान ने खूब लताड़ा. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
अभिजीत पर भड़कीं देवोलीना
- बीते दिन के एपिसोड की शुरुआत एक टास्क से हुई, जहां घरवालों को बताना था कि कौन जेल जाने के लायक है. ज्यादातर घरवालों ने देवोलीना का नाम लिया. वहीं देवोलीना के बेस्ट फ्रेंड अभिजीत ने भी लड़ाई के बाद देवोलीना का नाम लिया, जिसके बाद देवोलीना अभिजीत पर बुरी तरह भड़कती हुई दिखीं.
- देवोलीना को हुई जेल
जेल जाने के लिए सबसे ज्यादा वोट्स देवोलीना को मिले, जिसके बाद देवोलीना को जेल जाना पड़ा. जेल जाने से पहले देवोलीना रश्मि देसाई पर भी भड़कती हुई नजर आईं.
- रितेश को सलमान की फटकार
इस हफ्ते सलमान खान ने राखी सावंत के पति रितेश को जमकर लताड़ा. दरअसल, राखी के पति रितेश अक्सर ही उनके साथ बहुत बदतमीजी से बात करते हुए नजर आते हैं. इस बात को लेकर सलमान ने रितेश को फटकारने के साथ वॉर्न भी किया कि वो आगे से राखी से बदतमीजी से बात ना करें, वरना उनके लिए अच्छा नहीं होगा.
देवोलीना-अभिजीत को लेकर BB हाउस में बवाल, तेजस्वी संग भिड़ीं शामिता बोलीं- एक यही है सच्चाई की पुतली
- रितेश को सपोर्ट करने पर सलमान ने देवोलीना को सुनाई खरी-खोटी
हाल ही के एपिसोड में राखी के पति रितेश उनसे बदतमीजी से बात करते हुए नजर आए थे, जिसपर देवोलीना ने उन्हें सपोर्ट किया था और कहा था कि पति-पत्नी का आपस का मामला है. इस बात को लेकर सलमान ने देवोलीना को भी खरी-खोटी सुनाई.
- देवोलीना से किस मांगने पर अभिजीत को सलमान की लताड़
हाल ही के एपिसोड में अभिजीत देवोलीना से किस मांगते हुए नजर आए थे. अभिजीत की इस हरकत की वजह से घर में काफी बवाल हुआ था. सलमान ने अभिजीत को लड़कियों से बदतमीजी करने और अपनी हदें पार करने के लिए उनको जमकर फटकार लगाई.
- राखी को सलमान की सलाह
सलमान खान ने राखी सावंत को सलाह देते हुए कहा कि वो किसी का भी गलत बिहेवियर ना सहें. सलमान ने राखी से कहा कि अगर कभी भी रितेश उनसे गलत बर्ताव करते हैं तो वो उनकी बदतमीजी बर्दाश्त ना करें.