बिग बॉस 15 में बीते दिन का एपिसोड फुल ऑफ इमोशंस से भरपूर रहा. अपने घरवालों से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात करके कुछ कंटेस्टेंट्स इमोशनल होते दिखे, तो किसी का चेहरा खुशी से खिल उठा. वहीं शो में एक बार फिर से टिकट-टू- फिनाले की रेस शुरू हो गई है. नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स टास्क में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
- देवोलीना की मां ने किया बिहू डांस
इस हफ्ते घर में फैमिली वीक चल रहा है. सभी घरवाले वीडियो कॉलिंग के जरिए ही अपने फैमिली मेंबर्स से बात कर रहे हैं. देवोलीना अपनी मां से बात करके काफी खुश नजर आईं. देवोलीना की मां ने बिहू डांस भी करके दिखाया.
- करण कुंद्रा के पेरेंट्स ने तेजस्वी को बताया 'हार्ट'
फैमिली वीक में करण कुंद्रा ने भी अपने पेरेंट्स से बात की. करण के पेरेंट्स उनसे बात करके काफी खुश दिखे. करण के पेरेंट्स को तेजस्वी पसंद आ गई हैं. उन्होंने तेजस्वी को फैमिली की हार्ट बताया, जिसे सुनकर करण और तेजस्वी के चेहरे खुशी से खिल उठे.
स्क्रीन पर फीमेल को-स्टार को KISS कर इन एक्ट्रेसेज ने मचाई सनसनी
Dhanush-Aishwarya Net Worth: करोड़ों में है दोनों की कमाई, एक फिल्म का इतना चार्ज करते हैं धनुष
- निशांत ने करण को दी तेजस्वी की फैमिली को इंप्रेस करने की ट्रेनिंग
तेजस्वी की फैमिली से मिलने से पहले करण कुंद्रा मराठी सीखते हुए नजर आए. तेजस्वी की फैमिली को इंप्रेस करने के लिए करण ने निशांत से मराठी की ट्रेनिंग ली. तेजस्वी ने भी उन्हें बताया कि वो उनके पेरेंट्स के सामने कैसे बिहेव करें.
- तेजस्वी के भाई को पसंद आए करण
तेजस्वी प्रकाश ने भी अपने भाई से बात की और उन्हें देखकर तेजस्वी काफी इमोशनल नजर आईं. तेजस्वी के भाई ने यह भी बताया कि उन्हें करण पसंद हैं और उनके पेरेंट्स को करण संग तेजस्वी का रिश्ता मंजूर है. इस बात को सुनकर तेजस्वी और करण काफी खुश दिखे.
- मां से बात करके रो पड़ीं राखी सावंत
राखी सावंत का नंबर सबसे आखिर में आया. राखी ने अपनी मां से बात की. मां से बात करके राखी काफी इमोशनल नजर आईं और अपने आंसुओं को रोक नहीं सकीं. राखी की मां ने उन्हें खूब सारा प्यार दिया और ट्रॉफी जीतकर आने की बात कही. वहीं घर में टिकट-टू-फिनाले टास्क एक बार फिर से शुरू हो गया है.