बिग बॉस 15 कहने को तो फिनाले की ओर बढ़ रहा है, लेकिन शो में अब एक बार फिर से प्यार और रोमांस के चर्चे होने लगे हैं. शो में देवोलीना, प्रतीक और अभिजीत के बीच घरवालों ने एक लव ट्राएंगल बना दिया है. वहीं दूसरी ओर रश्मि और उमर के रिश्ते को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
- राखी ने देवोलीना को लेकर अभिजीत को किया टीज
राखी सावंत को लगता है कि अभिजीत को देवोलीना से प्यार हो गया है. बीते दिन के एपिसोड में राखी अभिजीत को देवोलीना के नाम से टीज करते हुए नजर आईं. राखी ने अभिजीत से कहा कि वो हमेशा देवोलीना की ही बातें करते हैं, क्योंकि वो देवोलीना को पसंद करते हैं.
- देवोलीना ने प्रतीक से कही दिल की बात
देवोलीना भी प्रतीक को लाइक करने लगी हैं. बीते दिन के एपिसोड में देवोलीना प्रतीक से अपने दिल की बात कहते हुए नजर आईं. देवोलीना ने कहा कि वो पहले से ही रिलेशनशिप में हैं, लेकिन वो इस बात को छिपाना नहीं चाहती हैं कि उन्हें प्रतीक की ओर अट्रैक्टेड फील होता है और वो प्रतीक को बाहर से ही पसंद करती हैं.
बॉलीवुड में डांस का नया क्रेज लेकर आए थे गोविंदा, इन गानों पर बिना झूमें नहीं रह सकते आप
- रश्मि-उमर के रिश्ते पर राखी का तंज
राखी देवोलीना से रश्मि और उमर के रिश्ते पर बात करती हुई नजर आईं. राखी ने कहा कि उन्हें लगता है कि उमर और रश्मि के बीच कोई अफेयर चल रहा है. इसके बाद राखी ने यह भी कहा कि उन दोनों का प्यार सिर्फ इसी घर में होगा और बाहर जाकर अलग हो जाएंगे.
-टिकट टू फिनाले की दावेदारी के लिए हुआ टास्क
बीते दिन के एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसके जरिए वो टिकट-टू-फिनाले वीक में अपनी दावेदारी हासिल कर सकते हैं. इस टास्क में सभी घरवाले 2 टीम में बंटकर आमने-सामने खेलते हुए नजर आए.
- देवोलीना को लेकर निशांत- प्रतीक की दोस्ती में दरार
टास्क के लिए लास्ट राउंड में प्रतीक और राखी आमने सामने होंगे. निशांत चाहते हैं कि प्रतीक उन्हें सपोर्ट करें. लेकिन देवोलीना को बचाने के लिए प्रतीक राखी को सपोर्ट करने की बात कहते हैं, जो निशांत को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है.