बिग बॉस 15 में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार और एंटरटेनिंग रहा. शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने जहां कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई, तो वहीं रविवार का एपिसोड फुल ऑन मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरा रहा. गोविंदा, सनी लियोनी और फेमस सिंगर कनिका कपूर ने सलमान संग मस्ती करने के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स को भी कई मजेदार टास्क दिए. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
- सलमान संग सनी का डांस
बीते दिन के एपिसोड में सनी लियोनी और कनिका कपूर गेस्ट के तौर पर आए. सनी ने स्टेज पर सलमान खान संग डांस किया और उनकी दबंग फिल्म का थप्पड़ वाला डायलॉग नए ट्विस्ट के साथ रीक्रिएट भी किया.
- सनी लियोनी-कनिका कपूर की बीबी हाउस में एंट्री
सनी और कनिका ने बिग बॉस के घर में भी एंट्री की. उन्होंने बिग बॉस के जंगल को बीच में बदल दिया और घरवालों को बीच पार्टी करने का मौका दिया. सनी और कनिका ने घरवालों को एक टास्क भी दिया. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को टैग के हिसाब से एक दूसरे पर जूस फेंकना था.
83 के लिये Arjun Kapoor थे पहली पसंद, डायरेक्टर Kabir Khan ने बताया सच
क्या प्रेग्नेंट हैं सिंघम फेम Kajal Aggarwal? लेटेस्ट फोटो देख मिल रहा हिंट
- बीबी में गोविंदा का धमाल
बीते दिन के एपिसोड में गोविंदा भी गेस्ट के तौर पर शो में आए. उन्होंने सलमान के साथ मिलकर तेजस्वी और निशांत को अपने इशारों पर चलाया और उन्हें कई फनी चीजें करने के लिए कहीं.
- रितेश-राजीव हुए घर से बेघर
इस हफ्ते में शो में डबल एलिमिनेशन देखने को मिला. शो से राखी सावंत के पति रितेश और राजीव बाहर हो गए हैं. रितेश के एलिमिनेट होने पर राखी फूट-फूटकर रोईं. पति के जाने पर राखी को यह डर सता रहा है कि वो उन्हें छोड़कर दोबारा चले जाएंगे. वहीं शमिता भी राजीव के जाने से दुखी नजर आईं.
- घरवालों ने बिछाए एक-दूसरे के रास्ते में कांटे
सलमान खान ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें उन्हें बताना था कि वो शो जीतने के लिए किस घरवाले के रास्ते में कांटे बिछाना चाहते हैं. सबसे ज्यादा घरवालों ने देवोलीना का नाम लिया.