बिग बॉस 15 का घर इन दिनों जंग का मैदान बना हुआ है. टिकट-टू-फिनाले रेस में आगे बढ़ने के लिए कंटेस्टेंट्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं. टास्क में सभी घरवाले एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं टास्क की संचालक बनी राखी सावंत पर भी अनफेयर होने को लेकर घरवाले सवाल उठा रहे हैं. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
- देवोलीना के लिए आपस में भिड़े निशांत-प्रतीक
देवोलीना की वजह से शो के बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर निशांत और प्रतीक आपस में बुरी तरह भिड़ते हुए नजर आए. निशांत चाहते थे कि प्रतीक टास्क में उनके लिए खेलें. लेकिन देवोलीना को सेव करने के चक्कर में प्रतीक देवोलीना संग खेले. प्रतीक की इस बात से निशांत काफी हर्ट हुए और उन्होंने काफी गुस्सा दिखाया.
- उमर को पसंद हैं रश्मि
उमर और रश्मि के रिश्ते को लेकर बीते कई दिनों से सवाल उठाए जा रहे हैं. बीते दिन के एपिसोड में राखी सावंत उमर से रश्मि संग उनके रिश्ते पर बात करती हुई नजर आईं. राखी ने उमर से पूछा कि क्या वो रश्मि को पसंद करते हैं. इसपर उमर ने कहा कि हां वो पसंद करते हैं. लेकिन वो बाहर जाकर देखेंगे. वो ऐसे किसी को आई लव यू नहीं कहते हैं.
बॉडीशेम होने से पर्पल लिपस्टिक लगाने तक, जब विवादों में आईं Aishwarya Rai Bachchan
शादी में नाचने का कितना पैसा लेती हो? ट्रोल करने वाले को PAK एक्ट्रेस Ayesha Omar ने दिया करारा जवाब
- उमर-रश्मि की हुई बहस
गेम को लेकर उमर और रश्मि आपस में बहस करते हुए नजर आए. उमर ने रश्मि को कहा कि उन्होंने कभी गेम में उनको सपोर्ट नहीं किया है. उमर ने यह भी कहा है कि उन्हें ट्रस्ट इश्यूज हैं और करण कुंद्रा को भी हैं. इस बात पर रश्मि काफी भड़कती हुई नजर आईं.
- पर्सनल सवाल करने पर तेजस्वी पर भड़कीं रश्मि
तेजस्वी ने उमर से पूछा था कि क्या वो बाहर जाकर रश्मि को डेट करेंगे. रश्मि को जब इस बारे में पता चलता है तो वो तेजस्वी पर भड़क जाती हैं और उन्हें फटकार लगाते हुए कहती हैं कि कोई उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल नहीं करेगा. रश्मि तेजस्वी को खूब खरी-खोटी सुनाती हैं. रश्मि के बिहेवियर पर तेजस्वी शॉक्ड नजर आईं.
- बिग बॉस ने दिया घरवालों को खास टास्क
टिकट-टू-फिनाले वीक में जगह बनाने की दावेदारी जीतने वाले 4 घरवालों को बिग बॉस ने टास्क दिया. टास्क की संचालक राखी सावंत बनी हैं. टास्क में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स भी खेल रहे हैं. लेकिन टास्क को लेकर घरवाले राखी पर अनफेयर होने के आरोप लगाते हुए नजर आए.