बिग बॉस 15 का 30 जनवरी को ग्रैंड फिनाले है. सभी कंटेस्टेंट्स काफी एक्साइटेड और नर्वस हैं. शो भले ही खत्म होने को है, लेकिन कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बीते दिन के एपिसोड में तेजस्वी की करण और रश्मि से जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. वहीं राखी और प्रतीक के बीच भी बहस हुई. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास रहा.
अभिजीत-देवोलीना शो से हुए बाहर
बीते दिन के एपिसोड की शुरुआत मिड वीक एलिमिनेशन टास्क के साथ हुई. मिड वीक एविक्शन में देवोलीना और अभिजीत फिलाने के इतने करीब आकर शो से बाहर हो गए हैं और इसी के साथ रश्मि देसाई ने बाकी कंटेस्टेंट्स को फिनाले वीक में ज्वॉइन कर लिया है.
रश्मि-तेजस्वी की हुई लड़ाई
गार्डन एरिया में रश्मि और निशांत शो के फ्लॉप होने को लेकर बात करते हैं. तभी तेजस्वी रश्मि पर तंज कस देती हैं कि अगर सीजन फ्लॉप था तो वो शो में क्यों आईं. तेजस्वी की इस बात पर रश्मि भड़क जाती हैं और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाती हैं. देखते ही देखते दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हो जाती है.
इस दिन होगा Bigg Boss 15 का ग्रैंड फिनाले, फाइनल वीक में पहुंचे ये कंटेस्टेंट्स, कौन मारेगा बाजी?
ठंड से कांपती Ananya Panday को Siddhant Chaturvedi ने पहनाई अपनी जैकेट, काफी फिल्मी है सीन
करण कुंद्रा और तेजस्वी की भी हुई लड़ाई
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी रश्मि को लेकर आपस में भिड़ पड़े. करण ने तेजस्वी से कहा कि उन्होंने पहले रश्मि पर तंज कसा था, जिसकी वजह से उन दोनों की लड़ाई हुई. करण ने तेजस्वी से कहा कि वो हर किसी का मजाक उड़ाती हैं और ताने देती हैं. ऐसे में करण और तेजस्वी एक दूसरे पर खूब भड़के.
राखी संग लड़ाई के बाद रोए प्रतीक
गार्डन एरिया में राखी सावंत, रश्मि और प्रतीक आपस में मजाक कर रहे होते हैं. प्रतीक मजाक में राखी को भीगा हुआ बिस्किट कह देते हैं. इसपर राखी भड़क जाती हैं और प्रतीक पर उन्हें ऐज शेम करने का आरोप लगाती हैं. राखी की कड़वी बातें सुनकर प्रतीक रोने लगते हैं.
आरजे संग घरवालों ने की दिल की बात
बीते दिन के एपिसोड में घरवाले आरजे के सवालों के जवाब देते हुए नजर आए. करण कुंद्रा ने अपनी लेडी लव तेजस्वी से जुड़ी कई बातें बताईं. उन्होंने कहा कि वो तेजस्वी से बहुत प्यार करते हैं. वहीं राखी ने भी अपनी शादी से जुड़े कई राज खोले.