बिग बॉस 15 में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. इस हफ्ते शो में फिल्म आरआरआर की स्टारकास्ट ने खूब धमाल मचाया. वहीं आलिया भट्ट ने बिग बॉस के मंच पर सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेट किया. आलिया और आरआरआर की पूरी टीम ने सलमान संग खूब डांस किया और घरवालों संग मस्ती भी की. वहीं दूसरी ओर सलमान ने राखी सावंत को फुल सपोर्ट किया और करण कुंद्रा को जमकर फटकार लगाई. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
- आलिया ने किया सलमान को बर्थडे विश
बीते दिन के एपिसोड की ओपनिंग आलिया भट्ट ने की. आलिया ने हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाकर सलमान का स्टेज पर स्वागत किया. आलिया के साथ उनकी फिल्म आरआरआर की पूरी कास्ट बिग बॉस में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचीं. इस दौरान पूरी टीम ने सलमान संग खूब मस्ती की.
- आरआरआर की स्टारकास्ट संग सलमान ने किया डांस
सलमान खान फिल्म आरआरआर के गाने पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट संग डांस करते हुए नजर आए. सलमान ने फिल्म के एक गाने का हुक स्टेप खूब एन्जॉय किया और उसे बार-बार ट्राई किया.
स्मृति ईरानी की बेटी ने की सगाई, होने वाले दामाद का सास ने किया स्वागत
ब्लैक टॉप में ग्लैमरस नजर आईं Shahrukh Khan की लाडली Suhana Khan, फोटोज से नहीं हटा पाएंगे नजर
-सलमान को घरवालों ने दिया डांसिंग ट्रिब्यूट
सलमान खान की बर्थडे पर सभी घरवालों ने एक्टर को खास ट्रिब्यूट दिया. सभी घरवालों ने सलमान के सुपरहिट गानों पर डांस परफॉर्म किया और उन्हें बर्थडे विश किया. सलमान ने आरआरआर फिल्म की कास्ट संग अपना बर्थडे केक भी कट किया.
- राखी को धक्का देने पर सलमान ने शमिता को बताया गलत
सलमान खान बीते दिन के एपिसोड में राखी सावंत को सपोर्ट करते हुए नजर आए. वहीं सलमान ने राखी सावंत को धक्का देने के लिए शमिता को गलत बताया. सलमान ने कहा कि वो खुद एग्रेशन के खिलाफ रहती हैं और अब उन्होंने भी एग्रेसिव साइड दिखाया, जो कि गलत है.
- सलमान ने करण कुंद्रा को लगाई फटकार
सलमान खान के निशाने पर बीते दिन के एपिसोड में करण कुंद्रा रहे. टिकट-टू-फिनाले टास्क के दौरान तेजस्वी से लड़ने के लिए सलमान ने करण को जमकर फटकार लगाई. सलमान ने करण से कहा कि अगर तेजस्वी फिनाले में जातीं तो उन्हें उससे क्या प्रॉब्लम थी.