scorecardresearch
 

Bigg Boss 15, 27 Jan 2022, Written Updates: Salman Khan के शो को मिले टॉप 6 कंटेस्टेंट्स, Rakhi Sawant एलिमिनेट

Bigg Boss 15, 27 Jan 2022, Written Updates: बिग बॉस 15 को उसके टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं. ड्रामा क्वीन राखी सावंत को कम वोट्स की वजह से शो से बाहर होना पड़ा. फिनाले के इतना करीब आकर घर लौटने पर राखी उदास हुईं. बीते एपिसोड में और भी मजेदार चीजें हुईं,  जानते हैं शो में क्या क्या हुआ खास.

Advertisement
X
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 29-30 जनवरी को बिग बॉस का फिनाले
  • टॉप-6 बननेे से चूकीं राखी सावंत

बिग बॉस 15 फिनाले से बस 1 दिन दूर है. शो को उसके टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं. ड्रामा क्वीन राखी सावंत को कम वोट्स की वजह से शो से बाहर होना पड़ा. फिनाले के इतना करीब आकर घर लौटने पर राखी उदास हुईं. बीते एपिसोड में और भी मजेदार चीजें हुईं,  जानते हैं शो में क्या क्या हुआ खास.

Advertisement

राखी ने की तेजस्वी की बुराई

राखी सावंत को तेजस्वी प्रकाश का अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के प्रति पोजेसिव नेचर बिल्कुल पसंद नहीं आता है. रश्मि देसाई से बात करते हुए राखी तेजस्वी की बुराई करती हैं और उन्हें इरिटेटिंग बताती हैं.

रोमांटिक हुए करण-तेजस्वी

बीबी होटल टास्क में जीतने के लिए तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ऑडियंस के वोट्स की खातिर रोमांटिक हुए. ब्लैंकेट लेकर डांस करना हो, पुशअप करते हुए किस करना हो या रोमांटिक डांस... करण और तेजस्वी ने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', विवादित बयान देकर फंसीं Shweta Tiwari, FIR दर्ज
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

राखी ने किया करण संग डांस, तेजस्वी ने चलाई झाड़ू

टास्क के दौरान राखी सावंत करण कुंद्रा के साथ जैसे ही डांस करने लगती हैं,  तेजस्वी पीछे से झाड़ू लेकर आती हैं और करण को मारती हैं. करण तेजस्वी की मार से खुद को बचाते हैं. करण और तेजस्वी के बीच ये फन मोमेंट देखने लायक थे.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

राखी सावंत बनीं भूत, डरे प्रतीक सहजपाल

राखी सावंत ने ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए भूत का गेटअप लिया. इसमें वे काफी डरावनी लगीं. राखी ने प्रतीक को डराया भी. ऑडियंस को भी राखी का ये गेटअप पसंद आया. लेकिन इतना सब करने के बाद भी राखी फिनाले में जगह नहीं बना पाईं.

'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', विवादित बयान देकर फंसीं Shweta Tiwari, FIR दर्ज
 

राखी को मिले सबसे कम वोट

बीबी होटल टास्क में घर के अंदर आई ऑडियंस ने सबसे ज्यादा वोट निशांत भट्ट को दिए. फिर करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और राखी सावंत रैंक में थे. सबसे कम वोट्स मिले राखी सावंत को. घर से बाहर निकलते वक्त राखी काफी इमोशनल दिखीं.

कंटेस्टेंट्स को दिखाई जाएगी बिग बॉस जर्नी

अपमकिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को उनकी बिग बॉस जर्नी दिखाई जाएगी. जिसे देखकर सभी इमोशनल नजर आएंगे. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया बिग बॉस हाउस में आएंगे. सभी घरवाले धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे. फिनाले से पहले की रात को आप भी खूब एंजॉय करें.

 

Advertisement
Advertisement