scorecardresearch
 

Bigg Boss 15, 28 Dec 2021 Written Updates: करण-उमर की दोस्ती में दरार, बिग बॉस ने किया मिड वीक एलिनिमेशन का ऐलान

Bigg Boss 15, 28 Dec 2021 Written Updates: टिकट-टू-फिनाले टास्क ने कई कंटेस्टेंट्स के बीच दूरियां बढ़ा दी हैं. हर कोई फिनाले में जगह पाने को बेताब है. वहीं, अपने विरोधी कंटेस्टेंट्स को फिनाले की रेस से बाहर करने के लिए घरवाले टास्क रद्द करने की प्लानिंग करते हुए नजर आए, जिसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को खूब लताड़ लगाई और मिड वीक एविक्शन का ऐलान कर दिया.

Advertisement
X
उमर रियाज और करण कुंद्रा
उमर रियाज और करण कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घरवालों की वजह से फिर रद्द हुआ टास्क
  • बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को लगाई फटकार
  • बिग बॉस ने किया मिड वीक एलिमिनेशन का ऐलान

बिग बॉस 15 में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. टिकट-टू-फिनाले टास्क ने कई कंटेस्टेंट्स के बीच दूरियां बढ़ा दी हैं. हर कोई फिनाले में जगह पाने को बेताब है. वहीं, अपने विरोधी कंटेस्टेंट्स को फिनाले की रेस से बाहर करने के लिए घरवाले टास्क रद्द करने की प्लानिंग करते हुए नजर आए, जिसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को खूब लताड़ लगाई और मिड वीक एविक्शन का ऐलान कर दिया. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement

- इन 4 लोगों ने जीता टिकट-टू-फिनाले टास्क
टिकट-टू-फिनाले टास्क में दो टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ खेला था. एक टीम में करण, तेजस्वी और उमर थे. दूसरी टीम में शमिता, निशांत, देवोलीना और प्रतीक. शमिता की टीम ने टास्क जीता और टिकट-टू-फिनाले टास्क के लिए दावेदारी हासिल की. 

- VIP रूम से खाने का सामान चुराने पर भड़कीं राखी
वीआईपी रूम से खाने का सामान चुराने पर राखी सावंत सभी घरवालों पर भड़कती हुई नजर आईं. राखी ने अपने मजाकिया अंदाज में घरवालों को खूब कोसा. फिर अभिजीत के पास से खाने की चीजें निकलने पर राखी ने उनकी भी खूब क्लास लगाई, जिसे घरवाले एन्जॉय करते हुए दिखे. 

Anushka Sharma का 'थोड़ा वर्कआउट थोड़ा पोज', विराट संग हैं साउथ अफ्रीका दौरे पर 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

क्रिकेट-कहानी-कास्ट सब दमदार, लेकिन नहीं हो पाई '83' की नैया पार? ये हैं फिल्म के फेल होने की 5 वजहें 

Advertisement

- करण-उमर की लड़ाई
करण और उमर की गहरी दोस्ती में अब दरार पड़ती हुई नजर आ रही है. उमर को लगता है कि करण ने टास्क में उन्हें सपोर्ट नहीं किया. उमर करण से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आए. 

- बिग बॉस ने घरवालों को दिया टिकट-टू-फिनाले टास्क 
 टिकट-टू-फिनाले टास्क के लिए दावेदारी जीतने वाले चारों कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने एक टास्क दिया, जिसका हिस्सा बाकी घरवाले भी थे. लेकिन दूसरे घरवाले इन चारों दावेदारों को हराने के लिए टास्क रद्द करने की प्लानिंग करते हुए नजर आए.

- बिग बॉस ने घरवालों को लगाई फटकार
टास्क रद्द करने की प्लानिंग करने पर बिग बॉस ने घरवालों को जमकर फटकार लगाई. घरवालों की इस हरकत पर उन्हें सजा देते हुए बिग बॉस ने कहा कि अब वो उन्हें नया टास्क देंगे, लेकिन इस टास्क को कोई भी रद्द नहीं करवा पाएगा. बिग बॉस ने ऐलान किया अब टास्क के जरिए शो में मिड वीक एलिमिनेशन होगा, जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए.

 

Advertisement
Advertisement