scorecardresearch
 

Bigg Boss 15, 28 Nov Written Updates: राखी के पति ने गुलाब देकर किया इजहार-ए-मोहब्बत, सलमान ने दिखाया घरवालों को आईना

Bigg Boss 15, 28 Nov Written Updates: बीते दिन के एपिसोड की शुरुआत ही वीआईपी कंटेस्टेंट्स के आरोपों से हुई, जो उन्होंने घरवालों पर लगाए. वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों को उनके कमजोर गेम के लिए फटकार लगाई. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान ने घरवालों को दिखाया आईना
  • देवोलीना शमिता को कर रहीं टारगेट
  • राखी के पति ने एक्ट्रेस को किया प्रपोज

बिग बॉस 15 में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए एक्स कंटेस्टेंट्स ने वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री कर ली है. एक्स कंटेस्टेंट्स ने घर में आते ही सभी घरवालों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बीते दिन के एपिसोड की शुरुआत ही वीआईपी कंटेस्टेंट्स के आरोपों से हुई, जो उन्होंने घरवालों पर लगाए. वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों को उनके कमजोर गेम के लिए फटकार लगाई. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement

- वाइल्ड कार्ड ने घरवालों पर साधा निशाना
सभी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने घरवालों को उनके गेम को लेकर आईना दिखाया. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के निशाने पर सबसे ज्यादा शमिता शेट्टी और करण कुंद्रा रहे. शमिता पर जहां अपने भाई राजीव को कंट्रोल करने का आरोप लगा तो वहीं करण पर गेम में फीका पड़ने का. 

- करण और निशांत की हुई बहस
टास्क के दौरान करण और निशांत पुरानी बातों को लेकर एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए. करण ने निशांत से कहा कि वो एक तरफ तेजस्वी को दोस्त कहते हैं और दूसरी ओर जब मीडिया के सामने उनपर सवाल उठाए जा रहे थे तो वो हंस रहे थे. इस बात पर निशांत भी अपनी सफाई देते दिखे और दोनों के बीच जमकर जुबानी जंग हुई. 

केंडल जेनर पर उर्फी जावेद ने किया कमेंट! बोलीं- ब्लैक कटआउट ड्रेस में उनसे बेहतर दिखी 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

- रितेश ने राखी से कही दिल की बात
राखी सावंत ने अपने पति रितेश को सलमान खान से मिलवाया. रितेश ने नेशनल टीवी पर सलमान खान के सामने राखी को प्रपोज किया और उनकी खूब तारीफ की. रितेश ने सलमान को यह भी बताया कि आखिर क्यों अब तक वो दुनिया के सामने नहीं आए थे. इसके बाद उन्होंने राखी को गुलाब देकर उनके लिए अपने प्यार का भी इजहार किया. 

- सलमान ने दिखाया घरवालों को आईना
सलमान खान ने हमेशा की तरह सभी घरवालों को उनके गेम को लेकर आईना दिखाया. सलमान ने कहा कि इस सीजन में पहली बार अब तक किसी में कोई विनर क्वालिटीज नहीं दिख रही हैं. हर कोई बैकफुट पर खेल रहा है. घरवालों के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें पुराने कंटेस्टेंट्स को शो में लाना पड़ा है. 

- सलमान ने करण की लगाई क्लास
सलमान खान ने करण कुंद्रा से कहा कि वो शो में अपना थोड़ा सा भी योगदान नहीं दे रहे हैं. सलमान ने कहा कि करण को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो शो में वेकेशन मनाने के लिए आए हैं. तेजस्वी के साथ लव एंगल के अलावा उनका कोई गेम नहीं है. 
 

 

Advertisement
Advertisement