बिग बॉस 15 में इन दिनों घमासान मचा हुआ है. कंटेस्टेंट्स के बीच हाईवोल्टेज लड़ाई-झगड़े और ड्रामा देखने को मिल रहा है. बीते दिन के एपिसोड में देवोलीना और अभिजीत के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. दोनों ही लड़ाई में वॉयलेंट होते हुए नजर आए. आइए जानते हैं सोमवार के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
- उमर ने जीता टिकट-टू-फिनाले टास्क
बीते दिन के एपिसोड की शुरुआत टिकट-टू-फिनाले टास्क से हुई. उमर और तेजस्वी के बीच टास्क हुआ. टास्क में दोनों को बर्फ की सिल्ली को पहले पिघलाना था. ये टास्क उमर ने जीता.
- शमिता और प्रतीक के बीच टास्क हुआ ड्रॉ
दूसरा टिकट-टू-फिनाले टास्क शमिता, प्रतीक और अभिजीत के बीच हुआ. टास्क में तीनों को किसी भी तरह के कोई एक्सप्रेशंस और इमोशंस शो नहीं करने थे, लेकिन अभिजीत पहले राउंड में ही हंस दिए, जिसके बाद वो टास्क से बाहर हो गए. इसके बाद शमिता और प्रतीक ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और दोनों में से कोई भी नहीं हारा, इसलिए टास्क ड्रॉ हो गया.
करोड़ों का घर, आलीशान वैनिटी वैन, कुछ ऐसी शानदार जिंदगी जीते हैं Allu Arjun
2022 के वो अपकमिंग पाकिस्तानी सीरियल, जिन्हें Miss करने की गलती नहीं करना
- टास्क में प्रतीक पर भड़के अभिजीत
अभिजीत ने टास्क की आड़ में प्रतीक को काफी बुरी और भद्दी बातें कहीं. प्रतीक को गुस्सा दिलाकर उन्हें आउट करने के लिए अभिजीत प्रतीक पर भड़कते हुए नजर आए. अभिजीत ने शर्ट उतारकर प्रतीक को उन्हें मारने के लिए चैलेंज भी किया.
- अभिजीत-देवोलीना के बीच हुई जंग
टास्क के बाद देवोलीना और अभिजीत के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. देवोलीना ने अभिजीत के कहा- तेरे ऊपर तो थूकना चाहिए. वहीं, अभिजीत ने भी देवोलीना को बंदरिया कहा. दोनों लड़ाई में काफी वॉयलेंट हो गए और दोनों ने एक दूसरे को मारने की कोशिश की.
- बाथरूम में लॉक हुईं देवोलीना
अभिजीत संग लड़ाई के बाद देवोलीना फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं. इसके बाद देवोलीना ने खुद को बाथरूम में लॉक कर लिया और अंदर तोड़फोड़ करने लगीं. सभी घरवाले देवोलीना को बाहर आने की रिक्वेस्ट कर रहे थे.