scorecardresearch
 

Bigg Boss 15, 4 December 2021 Written Updates: तेजस्वी-प्रतीक के बीच लड़ाई, जीती बाजी हारे निशांत भट्ट

प्रतीक और तेजस्वी बातों ही बातों में चिखने-चिल्लाने लगते हैं. इसके बाद ये झगड़ा काफी आगे बढ़ जाता है. दोनों इतना लड़ते हैं कि उन्हें बिग बॉस की आवाज तक सुनाई नहीं देती. जिसके बाद राखी दोनों को शांत कराते हुए कहती हैं कि बिग बॉस कुछ कह रहे हैं सुन लो. 

Advertisement
X
निशांत भट्ट और तेजस्वी प्रकाश
निशांत भट्ट और तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी और प्रतीक के बीच हुई लड़ाई
  • जीती बाजी हारे निशांत भट्ट
  • राजीव निशांत ने बनाई बेहतरीन तलवार

Bigg Boss 15, 4 December 2021 Written Updates: इन दिनों बिग बॉस हाउस में 50 लाख की प्राइज मनी को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. वाईआपी और नॉन वीआईपी सदस्यों के बीच जो गर्मागर्मी का माहौल बना हुआ है, उसे देख कर समझ आ रहा है कि वीकेंड का वार में सलमान खान सबकी जमकर क्लास लगाने वाले हैं. आइये अब जानते हैं कि बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.   

Advertisement

-तेजस्वी और प्रतीक के बीच हुई लड़ाई
प्राइज मनी टास्क के दौरान नॉन वीआईपी और वीआईपी सदस्यों ने एक-दूसरे से बदला लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी. नॉन वीआईपी सदस्यों से नाराज होकर देवोलीना उनका बिस्तर बिगाड़ती दिखाई देती हैं. देवोलीना की इस हर हरकत के बाद भी प्रतीक उनकी मदद करते हैं. प्रतीक की इस हरकत पर घर के नॉन वीआईपी सदस्यों को गुस्सा आता है. तेजस्वी भी प्रतीक की इस रवैये पर सवाल उठाती हैं, जिसका प्रतीक उल्टा जवाब देते हैं. 

Bob Biswas Review: किलर के किरदार में अभिषेक बच्चन की दमदार एक्टिंग, बॉब बिस्वास बन कर जीता दिल

प्रतीक और तेजस्वी बातों ही बातों में चीखने-चिल्लाने लगते हैं. इसके बाद ये झगड़ा काफी आगे बढ़ जाता है. दोनों इतना लड़ते हैं कि उन्हें बिग बॉस की आवाज तक सुनाई नहीं देती. जिसके बाद राखी दोनों को शांत कराते हुए कहती हैं कि बिग बॉस कुछ कह रहे हैं सुन लो. 

Advertisement

रोडीज में कंटेस्टेंट को थप्पड़ मारने से लेकर प्रतीक को धक्का देने तक, जब कंट्रोवर्सी में फंसे Karan Kundrra

-निशांत और राजीव ने जीता टास्क
प्राइज मनी टास्क में राजीव और निशांत ने सबसे अच्छी तलवार बनाई होती है. पहले राजीव तलवार बना कर मकड़ी से तीन लाख रुपये लेते हैं. इसके बाद निशांत की बारी आती है. निशांत भी तलवार बनाते हैं और 5 लाख रुपये जीतते हैं. हांलाकि, ये रकम पाने के लिये उन्हें अपनी मां की तस्वीर की कुर्बानी देनी होती है. जिसके लिये वो मना देते हैं. इसके बाद वो जीती रकम हार जाते हैं. 

-उमर रियाज ने फाड़ी प्रतीक सहजपाल की टी-शर्ट
 प्राइज मनी टास्क के दौरान घर में खूब सारे झगड़े देखने को मिल रहे हैं. एक फाइट उमर और प्रतीक सहजपाल के बीच भी देखने को मिली. टास्क के दौरान प्रतीक और निशांत भट्ट मिल कर तेजस्वी और उमर की तलवार तोड़ने की कोशिश करते हैं. निशांत तेजस्वी की तलवार तोड़ने में सफल रहते हैं, लेकिन जैसे ही प्रतीक उमर की तरफ बढ़ते हैं. दोनों आपस में भिड़ जाते हैं. बात इतनी आगे बढ़ जाती है कि उमर रियाज बचाव में प्रतीक की टी-शर्ट तक फाड़ देते हैं. इसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक बहसबाजी भी हुई. 

Advertisement

-आज के एपिसोड में क्या होगा?
आज के एपिसोड में सलमान खान करण कुंद्रा को प्रतीक के साथ फिजिकल होने के लिये चिल्लाते दिखेंगे. इसके साथ ही सलमान खान शमिता की भी क्लास लगायेंगे. वीकेंड पर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिये सारा अली खान भी आने वाली हैं. 

 

Advertisement
Advertisement