scorecardresearch
 

Bigg Boss 15, 5 Jan 2022 Written Updates: देवोलीना ने तेजस्वी को बताया सबसे 'अस्वच्छ' कंटेस्टेंट, राखी बोलीं- तेजस्वी जीत सकती हैं शो

Bigg Boss 15 Written Updates: बीते दिन के एपिसोड की बात करें तो बिग बॉस ने घरवालों को एक नया टास्क दे दिया है, जो काफी मजेदार भी है, लेकिन दूसरी ओर करण और तेजस्वी की बोरिंग लड़ाई पूरे एपिसोड की हाइलाइट रही. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देवोलीना ने तेजस्वी को बताया सबसे 'अस्वच्छ' कंटेस्टेंट
  • किचन ड्यूटी पर उमर से भिड़ीं तेजस्वी

बिग बॉस 15 में 4 कंटेस्टेंट्स टिकट-टू-फिनाले जीत चुके हैं. लेकिन अभी भी बाकी घरवालों के बीच टिकट-टू-फिनाले जीतने की जंग जारी है. पांचवां टिकट-टू-फिनाले किसे मिलता है यह शो के अपकमिंग एपिसोड में पता चल जाएगा. लेकिन बीते दिन के एपिसोड की बात करें तो बिग बॉस ने घरवालों को एक नया टास्क दे दिया है, जो काफी मजेदार भी है, लेकिन दूसरी ओर करण और तेजस्वी की बोरिंग लड़ाई पूरे एपिसोड की हाइलाइट रही. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement

- किचन ड्यूटी पर उमर संग भिड़ीं तेजस्वी
बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा लड़ाइयां किचन ड्यूटी को लेकर ही होती हैं. बीते दिन के एपिसोड की शुरुआत में ही उमर और तेजस्वी किचन ड्यूटी पर भिड़ते नजर आए. दरअसल, उमर टिकट-टू-फिनाले जीतकर वीआईपी बन चुके हैं, इसलिए वो काम नहीं कर सकते हैं. लेकिन तेजस्वी का कहना था कि वो काम करें, जिसे लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. 

- तेजस्वी को खतरा मानती हैं राखी
टिकट-टू-फिनाले टास्क से पहले राखी सावंत करण कुंद्रा और उमर रियाज से यह बात करते हुए दिखीं कि तेजस्वी सभी के लिए खतरा हैं. अगर वो फिनाले में जाती हैं तो उन्हें शो जीतने से कोई नहीं रोक सकता. इसलिए टास्क में सोच समझकर फैसला लें कि किसे जीताना है. 


2022 में Shilpa Shetty ने पति Raj Kundra संग शेयर की पहली पोस्ट, आशीर्वाद लेने पहुंचीं शिरडी मंदिर 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


राखी सावंत से मोनालिसा तक, भोजपुरी इंडस्ट्री की आइटम गर्ल रहीं ये एक्ट्रेसेस आज कहां हैं? 

- टास्क में देवोलीना ने तेजस्वी पर लगाए ये आरोप
बिग बॉस ने घरवालों एक टास्क दिया है. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे को दिए गए टाइटल का दोषी बताकर उसपर आरोप लगाने हैं. पहला टाइटल देवोलीना को 'अस्वच्छ' मिला. देवोलीना ने तेजस्वी पर कई आरोप लगाए. देवोलीना ने कहा कि तेजस्वी पूरे दिन ना ब्रश करती हैं और ना नहाती हैं. इसके अलावा भी देवोलीना ने तेजस्वी पर कई इल्जामों की बौछार की. 

- तेजस्वी जीतीं राउंड
देवोलीना और तेजस्वी के बीच हुए डीबेट में वीआईपी बने करण, उमर और रश्मि ने अपनी फ्रेंड तेजस्वी को यह राउंड जीताया. हालांकि, राखी देवोलीना को जीताना चाहती थीं, लेकिन बहुमत के हिसाब से ज्यादा वोट्स मिलने पर तेजस्वी ने यह राउंड जीत लिया, जिसे राखी ने अनफेयर बताया. 

- करण-तेजस्वी की लड़ाई
हर रोज की तरह बीते दिन भी करण और तेजस्वी बिना किसी बात के एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आए. कभी शमिता की बुराई करने पर करण तेजस्वी से इरिटेट होते दिखे तो कभी तेजस्वी के उन्हें ताने देने पर. पूरे एपिसोड में करण और तेजस्वी की लड़ाई सबसे ज्यादा हाईलाइट रही.

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement