scorecardresearch
 

Bigg Boss 15, 7th January 2022, Written Update: Shamita Shetty पर तेजस्वी ने निकाली भड़ास, राखी सावंत ने उड़ाई सबकी नींद

Bigg Boss 15, 7th January 2022, Written Update: डिबेट टास्क का आखिरी राउंड तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी के बीच हुआ. दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं तो होनी ही थी. तेजस्वी ने एक के बाद एक करके अपनी भड़ास निकाली. इसपर शमिता ने तेजस्वी को इनसिक्योर बताया.

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी
तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आपस में भिड़ीं शमिता-तेजस्वी
  • रश्मि ने करण से कही बड़ी बात
  • राखी ने उड़ाई घरवालों की नींद

Bigg Boss 15, 7th January 2022, Written Update: बिग बॉस के घर में रोज कुछ नया ड्रामा और कुछ नया मोड़ देखने को मिल रहा है. शुक्रवार के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ. घरवालों ने अपने डिबेट टास्क को खेला, जिसमें से शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश और अभिजीत बिचुकले विजेता बनकर निकले. इन तीनों को टिकट टू फिनाले मिला. दूसरी तरफ राखी सावंत ने घरवालों की नींद हराम की.

Advertisement

अभिजीत ने शमिता को बताया ड्रामेबाज

शुक्रवार को अभिजीत को डिबेट करने के लिए चुना गया था. उन्होंने कमजोरी पर बात करनी थी. इसके लिए अभिजीत ने शमिता को चुना. अभिजीत ने कहा कि शमिता कमजोर होने का नाटक करती हैं. इसपर शमिता ने जवाब दिया कि वह शारीरिक रूप से कमजोर हैं. अभिजीत ने कहा कि शमिता दूसरों के दिमाग से भी खेलती हैं. इन सभी बातों को शमिता ने नकार दिया. उन्होंने निशांत और प्रतीक को अपना गवाह बनाते हुए कहा कि वह दिन में सोती नहीं हैं और उनको लगी चोट असली है. अभिजीत के टास्क छोड़ने के इल्जाम पर शमिता ने कहा कि वह तभी टास्क छोड़ती हैं जब लोग नाइंसाफी करते हैं. इसी के साथ शमिता राउंड को जीत गईं. 

डिबेट टास्क में भिड़ीं शमिता-तेजस्वी 

Advertisement

डिबेट टास्क का आखिरी राउंड तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी के बीच हुआ. दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं तो होनी ही थी. तेजस्वी ने एक के बाद एक करके अपनी भड़ास निकाली. इसपर शमिता ने तेजस्वी को इनसिक्योर बताया. तेजस्वी इस राउंड को हारने के बाद भी चुप नहीं हुईं. उन्होंने शमिता को बर्तन धोने को लेकर खूब खरी-खरी सुनाई. इसपर उमर रियाज ने कहा कि तेजस्वी हारने से चिढ़ रही हैं. 

Bigg boss फिनाले से पहले शो में एंट्री मारेंगे TV के बड़े सितारे, क्या बढ़ेगी TRP?

करण-तेजस्वी का उलझा रिश्ता 

टास्क के खत्म होने बाद तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी और अभिजीत बिचुकले को टिकट टू फिनाले मिला. तेजस्वी प्रकाशअभी भी करण कुंद्रा ने बात नहीं कर रही हैं. करण ने कई बार तेजस्वी से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी. तेजस्वी की हरकतों को देखकर रश्मि देसाई ने करण कुंद्रा से कहा कि तेजस्वी को उनकी इज्जत और कद्र नहीं है. तेजस्वी ने करण से शिकायत की कि शमिता के खिलाफ डिबेट में उन्होंने ढंग से तेजस्वी को सपोर्ट नहीं किया. करण ने कहा कि उन्होंने वह सब किया जो वो कर सकते थे.

घरवालों के सीक्रेट आए सामने 

Advertisement

बिग बॉस ने घरवालों को टास्क दिया जिसमें सभी का एक सीक्रेट पढ़कर सुनाया गया. इस टास्क में घरवालों को सोचना था कि सीक्रेट असल में किसका है. निशांत ने बताया कि उन्होंने एक शो में परफॉर्म करने के लिए अपना जेंडर बदला था. देवोलीना ने बताया कि उनकी मां को मेन्टल हेल्थ इश्यू हैं. ऐसे में एक बार जब देवो अपनी मां को छुट्टी पर ले जा रही थीं तो वह डर रही थीं कि कहीं देवो उन्हें पागलखाने ना छोड़ आए. 

BB15: Tejasswi Prakash से करते हैं प्यार, पर शादी किसी और से करेंगे Karan Kundrra!

प्रतीक सहजपाल ने बताया कि उन्होंने बचपन में फोन खरीदने के लिए सोने का सिक्का बेचा था. वहीं रश्मि देसाई ने बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में अपने पहले काम के लिए 300 रुपये फीस मिली थी. राखी सावंत ने बताया कि उनके पिता की दो बीवियां थीं. राखी ने रोते हुए कहा कि उनके पिता ने यह बात उन्हें मरने से पहले बताई थी. राखी ने यह भी कहा कि वह नहीं चाहतीं कि उनकी मां को यह पता चले.

राखी ने उड़ाई सबकी नींद 

करण कुंद्रा के लगातार बात करने की वजह से राखी सावंत परेशान होकर बेडरूम से चली गईं. लेकिन इसका बदला भी राखी ने लिया. उमर, प्रतीक और अभिजीत के साथ राखी ने VIP रूम में बैठकर प्लान किया कि उनकी नींद खराब हुई है, तो वह सबकी करेंगी. फिर क्या था राखी ने किचन से बर्तन उठाए और लगीं बजाने. इससे सभी सोने वालों की नींद खराब हुई. करण कुंद्रा के माफी मांगने के बाद राखी सोने गईं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement