बिग बॉस 15 के फैंस को इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार था. फैंस यह जानने के लिए उत्सुक थे कि इस बार सलमान खान का गुस्सा किस घरवाले पर फूटेगा. हमेशा की तरह इस बार भी सलमान खान करण कुंद्रा को एक खराब बॉयफ्रेंड होने के लिए फटकार लगाते हुए नजर आए, लेकिन इस बार करण को एक खराब दोस्त होने के लिए भी लताड़ लगाई गई. वहीं टास्क में गंदी गालियां देने पर सलमान अभिजीत पर भी अपना गुस्सा निकालते हुए दिखाई दिए. कुल मिलाकर बीते दिन का एपिसोड काफी सीरियस रहा. आइए आपको बताते हैं शनिवार के एपिसोड में क्या-क्या खास रहा.
निया शर्मा ने घरवालों को दिया टास्क
शनिवार के एपिसोड की शुरुआत घर में निया शर्मा की एंट्री से हुई. निया शर्मा ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें उन्हें बताना था कि घर में सड़े हुए फल की तरह कौन है. इस टास्क में सभी घरवालों ने एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकाली. हालांकि, सबसे ज्यादा सड़े हुए फल अभिजीत को मिले.
- दोस्तों के लिए स्टैंड ना लेने पर सलमान ने करण को लगाई फटकार
टिकट-टू-फिनाले टास्क में अपने दोस्त शमिता और निशांत के लिए स्टैंड ना लेने पर सलमान ने करण को जमकर लताड़ा. सलमान ने करण से कहा कि वो अपने दोस्तों के लिए स्टैंड लेना नहीं चाहते या फिर उन्हें लाइफ में स्टैंड लेना नहीं आता. प्रतीक के साथ हुए टास्क में शमिता के हारने का जिम्मेदार भी सलमान ने करण को बताया.
Rashmika Mandanna के गाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee ने लगाए ठुमके, उड़ाया गर्दा
R Madhavan को शख्स ने कहा 'डैडी', एक्टर ने कहा 'अंकल कहकर बुलाओ बेटा'
तेजस्वी को सपोर्ट ना करने पर भी करण पर भड़के सलमान
शमिता और निशांत के अलावा अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को भी टास्क में सपोर्ट ना करने पर करण को सलमान से खरी- खोटी सुनने को मिली. सलमान ने करण से कहा कि उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड को सपोर्ट करने के लिए सभी घऱवालों से अप्रूवल लेने की जरूरत क्यों पड़ती है. सलमान की फटकार के बाद करण काफी उदास नजर आए.
- अभिजीत की गालियों ने हाई किया सलमान का पारा
टिकट-टू-फिनाले टास्क में अभिजीत बहुत ही गंदी गालियां देते हुए नजर आए थे. घर में इतनी बदतमीजी करने पर सलमान ने अभिजीत को खूब लताड़ा. अभिजीत को फटकार लगाते हुए सलमान काफी गुस्से और एग्रेशन में दिखाई दिए. सलमान ने अभिजीत से कहा कि अगर अब उन्होंने ऐसी गालियां दीं तो वो अभिजीत को घर में आकर मारकर जाएंगे.
- सलमान के सामने अभिजीत ने किया वॉक आउट
सलमान की फटकार सुनने के बाद अभिजीत गुस्से में बीच एपिसोड से ही सलमान के सामने वॉक आउट करके चले गए. सलमान के जाने के बाद अभिजीत बिग बॉस पर अपनी भड़ास निकालते हुए भी दिखाई दिए. अभिजीत ने कहा वो इस शो से बाहर जाना चाहते हैं और उन्हें कोई पैसे भी नहीं चाहिए.