बिगबॉस 15 के पहले वीकेंड का वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को उनका आइना दिखाया और बता दिया कि कौन कितने पानी में है. प्रतीक सहजपाल के साथ सलमान ने लंबी बातचीत की और उनके कुछ भ्रम दूर किए. सलमान ने प्रतीक को तेज फटकार लगाई. साथ ही कंटेस्टेंट्स के सामने हल्के-फुल्के अंदाज में प्रतीक से मजे भी लिए. सलमान ने सिम्बा को भी समझाने की कोशिश की. इसके अलावा शो में राखी सावंत ने एंट्री मारी और सलमान संग मस्ती करती नजर आईं. आइये जानते हैं बिग बॉस 15 के पहले वीकेंड का वार में क्या-क्या रहा खास.
प्रतीक सहजपाल की सलमान ने लगाई क्लास- बिग बॉस 15 की शुरुआत में ही प्रतीक सहजपाल ने अपनी छाप छोड़ दी है और घर के अधिकतर कंटेस्टेंट्स के साथ उनका मनमुटाव देखने को मिला है. मगर कुछ मौके ऐसे भी रहे जहां बिना जानबूझ के ही सही, मगर प्रतीक ने लाइन क्रॉस की और इस वजह से वे सलमान खान के निशाने पर थे.
BB Weekend Ka Vaar: Salman Khan ने खोया आपा, प्रतीक सहजपाल को सरेआम दी गाली!
सलमान ने प्रतीक को कहा एक लिमिट होता है- सलमान ने उन्हें हर तरह से समझाने की कोशिश की. उन्होंने प्रतीक को पिंच भी किया और डांटा भी. खासतौर पर मां और बहन वाली बात पर सलमान काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने प्रतीक के सामने एब्यूजिंग लैंग्वेज का भी इस्तेमाल किया. सलमान ने प्रतीक से कहा कि उन्हें जो करना है वो करें. मगर लिमिट में रहकर करें. दूसरों की फीलिंग्स को समझें. गेम को समझें.
निशांत-जय को भी सलमान ने समझाया- प्रतीक के मामले में ही सलमान ने निशांत और जय को भी समझाया. उन्होंने निशांत को इसलिए फटकार लगाई क्योंकि सलमान के मुताबिक निशांत अपने दोस्त प्रतीक की ठीक तरह से मदद नहीं कर रहे हैं. वे गलत चीज में प्रतीक को टोकते नहीं हैं और इसी वहज से बात का बतंगड़ बन जाता है.
राज कुंद्रा को बीच में ले आए सलमान खान- शो में सलमान खान अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. किसी बात के रिफ्रेंस में सलमान खान को करण कुंद्रा को संबोधित करते हुए ये कहना था कि वे समझ गए हैं. मगर सलमान ने इस दौरान राज कुंद्रा का नाम ले लिया. सलमान ने मजाकिया अंदाज में इसे संभाल भी लिया. उन्होंने कहा कि राज कुंद्र भी समझ गए हैं और करण कुंद्रा भी समझ गए हैं और सभी समझ गए हैं. इसी बीच शमिता भी जरा सा शॉक नजर आईं.
माइशा-ईशान के रिलेशनशिप पर बोले सलमान- घर में एक हफ्ते के अंदर ही माइशा और ईशान की दोस्ती गहरी होती नजर आई. दोनों की इस खास बॉन्डिंग का जिक्र सलमान ने भी किया. सलमान ने कहा कि पहली बार बिग बॉस में ऐसा देखने को मिला है कि पहले वीकेंड का वार से पहले ही कंटेस्टेंट्स के बीच रोमांस देखने को मिल रहा है.
राखी सावंत ने मारी शो में एंट्री- शो में अपने एंटरटेनमेंट से 14वें सीजन में चार चांद लगा देने वाली राखी सावंत ने शो में एंट्री मारी. उन्होंने कंटेस्टेंट्स के बारे में अपनी राय रखी और सलमान संग मस्ती करती नजर आईं. राखी को देखकर घर वाले भी काफी उत्साहित नजर आए. राखी सावंत ने इस दौरान माना कि वे सिम्बा को शेर नहीं मानतीं क्योंकि वो कुछ करते ही नहीं हैं.
BB15 Weekend Ka Vaar: Manike Maghe Hithe गाते हुए लड़खड़ाई सलमान की जुबान, बोल पड़े श्रीदेवी
विधी-डोनल के बीच हुआ दंगल- शो के दौरान विधि और डोनल के बीच दंगल हुआ जिसमें विधि ने डोनल को 2-1 से मात दी. मगर इसके बाद भी डोनल गुस्साई नजर आईं और सलमान के सामने ही कुछ उटपटांग बोलती नजर आईं. उनके इस एक्ट को किसी ने पसंद नहीं किया और बाद में करण कुंद्रा ने उन्हें समझाया भी.
कल बताएंगे सलमान कि कौन होगा बाहर- सलमान खान ने घरवालों के लिए हमेशा की तरह सस्पेंस बरकरार रखा. पहले उन्होंने कहा कि अब वे पहले एलिमिनेट सदस्य के नाम की घोषणा करने जा रहे हैं. ये सुन सभी घरवाले घबरा गए. मगर इसके बाद ही उन्होंने कहा कि वे रविवार के दिन इस नाम की घोषणा करेंगे जिसके बाद घरवालों ने राहत की सांस ली.