बिग बॉस के इतिहास में यह पहला ऐसा सीजन है, जब कंटेस्टेंट्स ने बैक-टू-बैक टिकट-टू-फिनाले टास्क को कई बार रद्द करवाया है. घरवालों के इतना अहम टास्क बार-बार रद्द करवाने पर सलमान ने भी उन्हें खूब फटकार लगाई थी और अब एक बार फिर से बीते एपिसोड में टास्क रद्द करने की प्लानिंग करने पर बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक बड़ी सजा दे डाली है. अब कंटेस्टेंट्स फिनाले में एंट्री पाने के लिए नहीं, बल्कि एलिमिनेशन से बचने के लिए टास्क करेंगे.
बिग बॉस में शुरू हुआ एलिमिनेशन टास्क
शो के कमिंग एपिसोड में बिग बॉस सभी घरवालों को एक एलिमिनेशन टास्क देंगे. इस टास्क में हारने वाला कंटेस्टेंट घर से बाहर हो जाएगा और इस तरह घर में सिर्फ टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ही बचेंगे. प्रोमो में अभिजीत सबसे पहले एलिमिनेशन टास्क परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं. अभिजीत के बाद बाकी नॉमिनेटेड घरवाले भी एक-एक करके टास्क परफॉर्म करेंगे.
Shah Rukh Khan की इस एक्ट्रेस ने शावर लेते हुए शेयर कीं फोटोज, बताया ठंडे पानी से नहाने के फायदे
घरवालों ने अभिजीत को किया टॉर्चर
प्रोमो में देख सकते हैं कि अभिजीत एक बॉक्स के अंदर बैठे हैं. उन्हें बेघर होने से बचने के लिए बताए गए टाइम का हिसाब लगाकर बॉक्स के अंदर बैठना है. लेकिन घरवाले उन्हें बॉक्स से बाहर निकालने के लिए बुरी तरह टॉर्चर करते हुए नजर आ रहे हैं. प्रतीक अभिजीत को परेशान करने के लिए बॉक्स के अंदर बड़ी सी स्टिक डाल देते हैं, जबकि निशांत कच्चे अंडे डाल रहे हैं.
अभिजीत को मिला देवोलीना से 'धोखा'
अभिजीत की दोस्त देवोलीना ने भी उन्हें एलिमिनेशन टास्क में धोखा दे दिया है. अभिजीत को हराने के लिए देवोलनी बाल्टियां भरकर उनपर पानी फेंकते हुए नजर आ रही हैं. लेकिन अभिजीत घरवालों का टॉर्चर सहकर टास्क में डटे रहते हैं. अब यह देखने वाली बात होगी कि वक्त की गिनती के इस खेल में कौन सा घरवाला एलिमिनेशन टास्क में हारकर फिनाले के इतने करीब आकर घर से बेघर होता है.