scorecardresearch
 

BB: Salman Khan के सामने घरवालों के संस्कारों पर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने उठाए सवाल, भड़कीं देवोलीना

अभिजीत, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की एंट्री से शो में धमाल मचना तो तय है. वीकेंड का वार में तीनों खिलाड़ियों को होस्ट सलमान खान शो में इंट्रोड्यूस करेंगे. स्टेज पर देवोलीना और अभिजीत के बीच बहसबाजी भी होती दिखेगी. सीजन 15 में अब खिलाड़ियों के समीकरण बदलने वाले हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभिजीत बिचुकले की बिग बॉस में एंट्री
  • स्टेज पर देवीलाना के साथ हुआ पंगा

बिग बॉस सीजन 15 की फ्लॉप टीआरपी को बूस्ट करने शो में तीन मंझे हुए खिलाड़ियों की एंट्री होने वाली है. रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले की शो में वीकेंड का वार में एंट्री होगी. ये तीनों खिलाड़ी बीबी हाउस का गेम अप कर तड़का लगाने वाले हैं.

Advertisement

अभिजीत ने उठाए घरवालों के संस्कारों पर सवाल
वीकेंड का वार में तीनों खिलाड़ियों को होस्ट सलमान खान शो में इंट्रोड्यूस करेंगे. स्टेज पर देवोलीना और अभिजीत के बीच बहसबाजी भी होती दिखेगी. सलमान खान के सामने अभिजीत ने कंटेस्टेंट्स के संस्कारों पर सवाल उठाए. जिससे देवोलीना भड़क जाती हैं. अभिजीत ने कहा- यहां संस्कार थोड़े कम रहते हैं. अभिजीत पर पलटवार करते हुए देवोलीना कहती हैं- तो फिर आप ऐसी जगह क्यों आए हैं जहां पर आपको लगता है कि संस्कार कम हैं. इसका जवाब देते हुए अभिजीत बताते हैं कि वो सुधारने आए हैं.

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: वेडिंग अनाउंसमेंट करने वाले हैं कटरीना-विक्की, जल्द मिलेगा शादी का निमंत्रण!
 

अभिजीत ने बताया कि वो शो में सबसे पहले नेहा भसीन का शिकार करेंगे. उन्होंने कहा- उसने कल किसी को मारा है. अगर ऐसा चलेगा ना तो मेरा दिमाग खटकता है. अभिजीत, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की एंट्री से शो में धमाल मचना तो तय है. सीजन 15 में अब खिलाड़ियों के समीकरण बदलने वाले हैं. गेम में बहुत बड़े बदलाव आने वाले हफ्तों में हमें देखने को मिलेंगे.

Advertisement

दिल्ली के लाजपत नगर में दिखे आलिया भट्ट-रणवीर सिंह, फैंस हुए खुशी से पागल, VIDEO
 

कौन हैं अभिजीत बिचुकले ?
अभिजीत बिग बॉस मराठी 2 में कंटेस्टेंट थे. वे राजनेता हैं. उन्होंने महाराष्ट्र की सतारा विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ा था. वे किसी पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं. वे महाराष्ट्र में अपने विवादित बयान की वजह से जाने जाते हैं. उनका भारत का राष्ट्रपति बनने का सपना है. अभिजीत जेल की हवा भी खा चुके हैं. 2019 में जब वे बिग बॉस हाउस में थे उन्हें चेक बाउंस केस में अरेस्ट किया गया था. ये उनका 2015 से चला आ रहा एक मामला था.


 

Advertisement
Advertisement