scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: इंग्लिश बोलने पर शमिता शेट्टी पर भड़कीं अफसाना खान, बोलीं- बड़ी होगी अपने घर में

सलमान ने सवाल पूछा कि गेम के खातिर घर में कौन सा कंटेस्टेंट चीट कर सकता है. इस सवाल के जवाब में शमिता शेट्टी ने अफसाना का नाम लिया. शमिता ने अफसाना से यह भी कहा कि वो इसको पर्सनली ना लें और इस बात पर रोएं भी नहीं. 

Advertisement
X
अफसाना खान और शमिता शेट्टी
अफसाना खान और शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफसाना-शमिता के बीच हुई लड़ाई
  • शमिता के इंग्लिश बोलने पर भड़कीं अफसाना
  • अफसाना ने विशाल को भी सुनाई खरी-खोटी

बिग बॉस 15 शुरुआत से ही धमाल मचा रहा है. बिग बॉस का यह पहला ऐसा सीजन है, जिसमें पहले ही हफ्ते में कंटेस्टेंट्स के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा और लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं. वहीं शो में फेमस पंजाबी सिंगर अफसाना खान कई बार शमिता शेट्टी से भिड़ती हुई नजर आ चुकी हैं. अब वीकेंड का वार एपिसोड में शमिता और अफसाना के बीच एक बार फिर जुबानी जंग देखने को मिली. 

Advertisement

दरअसल, रविवार के एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के साथ एक गेम खेला था. इस गेम में सलमान ने निशांत, उमर और अकासा से कुछ सवाल पूछे थे, जिसके जवाब में उन्हें बताना था कि घर में वो पर्सनालिटी किसकी है. वहीं, बाकी घरवालों को इन तीनों के जवाब पर अपनी राय भी बतानी थी. 

शमिता ने अफसाना के लिए कही ये बात
सलमान ने सवाल पूछा कि गेम के खातिर घर में कौन सा कंटेस्टेंट चीट कर सकता है. इस सवाल के जवाब में शमिता शेट्टी ने अफसाना का नाम लिया. शमिता ने अफसाना से यह भी कहा कि वो इसको पर्सनली ना लें और इस बात पर रोएं भी नहीं. 

Bigg Boss 15 के पहले वीक में शो से क्यों बाहर हुए Sahil Shroff? बताई वजह 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Bigg Boss 15: कंटेस्टेंट्स से बोले Salman Khan - 'राज कुंद्रा भी समझ गया', शमिता ने ऐसे किया रिएक्ट 

Advertisement

शमिता के जवाब पर भड़कीं अफसाना
अफसाना इसके बाद शमिता शेट्टी पर अपनी भड़ास निकालते हुए दिखाई दीं. अफसाना ने शमिता को इंग्लिश बोलने के लिए भी खरी-खोटी सुनाई. अफसाना ने गुस्से में शमिता को कहा- "बड़ी होगी अपने घर में. मुझे रोटी नहीं देती. यहां कोई किसी का नहीं है." अफसाना की इन बातों पर शमिता शेट्टी भी काफी गुस्से में नजर आईं और उन्होंने कहा कि वो अब और बर्दाश्त नहीं करेंगी.  

शमिता के अलावा अफसाना विशाल पर भी भड़कती हुई दिखाई दीं और उन्होंने कहा-तेरे जैसे लोग मुझसे ऑटोग्राफ लेने आते हैं. अफसाना की बदतमीजी के बाद विशाल ने कहा कि वो अफसाना से अब बात नहीं करेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement