टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' दर्शकों का मनोरंजन करने में तेजी के साथ आगे बढ़ता नजर आ रहा है. इस शो में लड़ाई से लेकर रोमांस तक को लेकर काफी मसाला मिल रहा है. कंटेस्टेंट्स कई कारणों के चलते सुर्खियों में आए हुए हैं. प्रतीक सहजपाल और अकासा सिंह के बीच की दोस्ती दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इनका गेम प्लान काफी अच्छा जाता नजर आ रहा है. दिन-प्रतिदिन दोनों का बॉन्ड काफी मजबूत होता दिखाई दे रहा है.
अकासा के पेरेंट्स ने किया रिएक्ट
अकासा सिंह के पेरेंट्स ने प्रतीक और सिंगर के बीच की दोस्ती पर रिएक्ट करते हुए कहा कि अगर प्रतीक सहजपाल गेम में नहीं भी होते तो भी अकासा गेम खेल रही होती. वह ऐसी लड़की है ही नहीं कि उसे आगे बढ़ने के लिए किसी को सीढ़ी बनाने की जरूरत पड़े. वह अपनी तरह से गेम में आगे बढ़ेंगी. अकासा की मम्मी ने कहा- मैं देख रही हूं कि अकासा को हर किसी ने बीफ्रेंड कर दिया है. कोई उसके साथ दोस्ती नहीं करना चाहता है.
वह आगे कहती हैं-मैंने समझा है कि प्रतीक दोस्तों को और उनके साथ दोस्ती को काफी महत्व देते हैं. वह एक अच्छे इंसान हैं. मुझे दोनों ही अच्छे लगते हैं. इनकी दोस्ती काफी रियल लगती है. इन्होंने अच्छा बॉन्ड बना लिया है. अकासा फेक नहीं है और दोनों की दोस्ती काफी रियल दिखाई दे रही है. अकासा के पिता ने कहा कि दोनों की दोस्ती माइशा और ईशान की तरह फेक नहीं लगती है.
Bigg Boss 15: क्या प्रतीक को पसंद करने लगी हैं अकासा सिंह? घर में हो रही ऐसी चर्चा
सिंगर के पिता कहते हैं कि अकासा को अपनी लिमिट्स पता है. प्रतीक संग उनकी दोस्ती रियल और सच नजर आती है. अकासा बच्ची नहीं हैं और हम इसमें दखलअंदाजी नहीं कर सकते कि अकासा किसको दोस्त बनाती हैं, किसे नहीं. वह अपने निर्णय खुद ले सकती हैं. हम उसके पेरेंट्स हैं, लेकिन अंत में उनका खुद का फैसला रहेगा. अगर अकासा किसी को पसंद करती हैं तो वह स्वतंत्र हैं किसी के भी साथ दोस्ती करने में. अकासा एक अच्छी बच्ची हैं. उन्होंने कभी हमारी इंसल्ट नहीं कराई है या कुछ भी ऐसा नहीं किया है, जिससे हमारी बेइज्जती हो.