scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: क्या प्रतीक को पसंद करने लगी हैं अकासा सिंह? घर में हो रही ऐसी चर्चा

शो में सिंगर अकासा सिंह माइशा अय्यर और डोनल बिष्ट से प्रतीक को लेकर बात करती हुई नजर आईं. अकासा ने कहा कि उनके मन में प्रतीक के लिए फीलिंग्स हैं. डोनल बिष्ट भी प्रतीक के नाम से अकासा को टीज करते हुए देखी जा चुकी हैं. 

Advertisement
X
प्रतीक सहजपाल और अकासा सिंह
प्रतीक सहजपाल और अकासा सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है
  • अकासा सिंह प्रतीक को पसंद करने लगी हैं
  • जंगलवासियों के निशाने पर प्रतीक सहजपाल

सलमान खान का शो बिग बॉस 15 पहले दिन से ही चर्चा में बना हुआ है. बिग बॉस के घर में शुरुआत से ही जबरदस्त लड़ाई-झगड़े और हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. लेकिन अब लगता है कि शायद बिग बॉस 15 के घर में धीरे-धीरे रोमांस और प्यार की हवा भी चलनी शुरू हो गई है. शो की कंटेस्टेंट और फेमस सिंगर अकासा सिंह प्रतीक सहजपाल को लाइक करने लगी हैं. 

Advertisement

प्रतीक को पसंद करने लगीं अकासा!
शो में सिंगर अकासा सिंह माइशा अय्यर और डोनल बिष्ट से प्रतीक को लेकर बात करती हुई नजर आईं. अकासा ने कहा कि उनके मन में प्रतीक के लिए फीलिंग्स हैं. डोनल बिष्ट भी प्रतीक के नाम से अकासा को टीज करते हुए देखी जा चुकी हैं. 

करण कुंद्रा ने प्रतीक से कही ये बात
शो में करण कुंद्रा प्रतीक सहजपाल से अकासा सिंह के बारे में बात करते हुए नजर आए. करण ने प्रतीक से पूछा कि क्या वो सच में अकासा को पसंद करते हैं? इस पर प्रतीक ने कहा कि वो घर में सिर्फ अकासा से कनेक्ट करते हैं और वो उन्हें अच्छी दोस्त मानते हैं. 

Navratri Looks 2021: नवरात्रि में लगेंगी खास, रंगों के हिसाब से सेलेब्स की तरह कपड़ों को ऐसे करें स्टाइल 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AKASA (@akasasing)

व्हाइट ब्रालेट-प्रिंटेड पैंट में Rubina Dilaik का स्टाइलिश लुक, फोटोज वायरल 

अकासा के लिए प्रतीक के मन में है सॉफ्ट कॉर्नर
करण ने प्रतीक से कहा कि अकासा बहुत अलग और सिंपल लड़की है और अगर वो उनके साथ कोई गेम खेल रहे हैं तो यह बहुत गलत बात है. इसपर प्रतीक ने कहा कि वो सचमें एक दोस्त की तरह उन्हें दिल से पसंद करते हैं. प्रतीक करण को विश्वास दिलाते हैं कि वो कोई गेम नहीं खेल रहे हैं और अकासा के लिए उनके मन में सॉफ्ट कोर्नर है. अब देखने वाली बात की होगी बिग बॉस 15 में प्रतीक और अकासा की लाइकिंग्स प्यार में बदलती है या फिर दोनों अच्छे दोस्त बनकर ही रहेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement