scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: आसिम रियाज के भाई उमर रियाज क्या होंगे 'बिग बॉस 15' का हिस्सा? जानें सच्चाई

टीवी के सबसे पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 13' में आसिम रियाज बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. यह शो के पहले रनरअप रहे थे. साथ ही ऑडियन्स और फैन्स का भी इन्होंने भरपूर मनोरंजन किया था. शो खत्म होने के बाद भी आसिम रियाज को फैन्स का प्यार मिलता रहा. आज वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं. फैन्स को नाखुश करने का उन्होंने एक भी मौका हाथ से नहीं गंवाया है. अब खबर आ रही है कि आसिम रियाज के भाई उमर रियाज इस बार 'बिग बॉस 15' का हिस्सा होने वाले हैं.

Advertisement
X
उमर रियाज
उमर रियाज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उमर रियाज होंगे 'बिग बॉस 15' का हिस्सा
  • आसिम रियाज के हैं भाई
  • बन चुके हैं सोशल मीडिया सेंसेशन

टीवी के सबसे पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 13' में आसिम रियाज बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. यह शो के पहले रनरअप रहे थे. साथ ही ऑडियन्स और फैन्स का भी इन्होंने भरपूर मनोरंजन किया था. शो खत्म होने के बाद भी आसिम रियाज को फैन्स का प्यार मिलता रहा. आज वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं. फैन्स को नाखुश करने का उन्होंने एक भी मौका हाथ से नहीं गंवाया है. अब खबर आ रही है कि आसिम रियाज के भाई उमर रियाज इस बार 'बिग बॉस 15' का हिस्सा होने वाले हैं. 

Advertisement

उमर होंगे शो का हिस्सा
स्पॉटब्वॉय को एक सूत्र ने बताया कि इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो का हिस्सा बनने को लेकर उमर रियाज मेकर्स संग बातचीत कर रहे हैं. पिछले साल भी उमर रियाज भाई को सपोर्ट करने के लिए शो में आए थे. यह पेशे से डॉक्टर हैं, लेकिन एक म्यूजिक वीडियो के लिए यह एक्टर बने हैं. कहा जा रहा था कि 'बिग बॉस 14' का हिस्सा उमर रियाज होने वाले थे, लेकिन मेकर्स और उनकी बात न बन सकी. इसलिए इस साल उमर रियाज एक बार फिर ट्राय कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

आसिम रियाज की 'बिग बॉस 13' की जर्नी के दौरान उमर रियाज ने उन्हें सोशल मीडिया पर काफी सपोर्ट किया था. इसके साथ ही उमर रियाज टीवी एक्ट्रेस सोनल संग रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में आए थे. हालांकि, सोनल ने अपने पुराने अफेयर को लेकर खुलकर बात की थी, लेकिन उमर रियाज ने इस पर चुप्पी साधी हुई थी. उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था. 

Advertisement

हिमांशी खुराना ने असीम रियाज के परिवार संग कश्मीर में मनाई ईद! शेयर की फोटो

वर्कफ्रंट की बात करें तो उमर रियाज एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. यह हाल ही में दलजीत कौर संग म्यूजिक वीडियो 'बेफिकर रहो' में नजर आए थे. दोनों ही वीडियो में रोमांस करते दिखाई दिए थे. इसके बाद उमर रिया भाई आसिम रियाज संग 'स्काई हाई' रैप सॉन्ग में भी दिखाई दिए. इस गाने में गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना भी नजर आई थीं. बता दें कि आसिम और हिमांशी आजकल डेट कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement