जय भानुशाली और तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से हैं. शो की शुरुआत से ही जय और तेजस्वी के बीच अच्छी दोस्ती नजर आ रही है. दोनों एक दूसरे संग मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं. लेकिन अब शो के अपकमिंग एपिसोड में हमेशा एक साथ हंसते-खेलते रहने वाले जय और तेजस्वी एक दूसरे संग लड़ाई करते हुए नजर आएंगे.
जय-तेजस्वी की हुई लड़ाई
शो के प्रोमो के हिसाब से बिग बॉस घरवासियों को एक कैप्टेंसी टास्क देंगे. जय कहते हैं कि वो कैप्टन बनना चाहते हैं और कैप्टेंसी टास्क में हिस्सा लेते हैं. वहीं, तेजस्वी प्रकाश टास्क की संचालक बनी हैं. लेकिन टास्क शुरू होने से पहले ही प्रतीक जय को हराने के लिए उनका टास्क खराब करने लगते हैं. जय तेजस्वी को प्रतीक की हरकत की जानकारी देते हैं, लेकिन वो बीच में आने से इनकार कर देती हैं.
Sidharth के आखिरी सॉन्ग 'Adhura' का पोस्टर रिलीज, शहनाज संग दिखी केमिस्ट्री
जय और ईशान तेजस्वी को समझाते हैं कि टास्क की प्रॉपर्टी प्रतीक टच कर रहे हैं, उसको ऐसा करने से रोको, लेकिन तेजस्वी कहती हैं कि उन्होंने देखा नहीं है. तेजस्वी की इन बातों पर जय भानुशाली काफी गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि हर चीज में चीटिंग होती है. जय के गुस्से को देखकर तेजस्वी उन्हें लूजर कह देती हैं, लेकिन लूजर शब्द अपने लिए सुनकर जय और भी ज्यादा गुस्सा हो जाते हैं और इसके बाद जय और तेजस्वी के बीच जमकर लड़ाई होने लगती है.
कैप्टेंसी टास्क से आएगी जय-तेजस्वी के रिश्ते में दरार!
शो की शुरुआत से ऐसा पहली बार हुआ है, जब जय और तेजस्वी एक दूसरे से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. जय और तेजस्वी शुरुआत से ना सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, बल्कि हर मुद्दे में एक दूसरे को सपोर्ट भी करते आए हैं. लेकिन अब कैप्टेंसी टास्क के चलते जय और तेजस्वी की दोस्ती में दरार आती हुई नजर आ रही है. देखने वाली बात होगी कि टास्क के बाद शो में जय और तेजस्वी की दोस्ती का रिश्ता आगे जाकर क्या मोड़ लेता है.