scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: ईशान-माइशा के रोमांस पर जय भानुशाली की चुटकी, 'लगा था 2.5 महीने में शुरू होगा, 2.5 दिन में ही हो गया'

जय भानुशाली माइशा और ईशान के रोमांस पर चुटकी लेते हुए कहते हैं- "मार डालो हमें अपने रोमांस से. हमको लगा था घर में रोमांस ढाई महीने में शुरू होगा लेकिन यह लोग तो ढाई दिन में ही शुरू हो गए."

Advertisement
X
 जय भानुशाली, माइशा और ईशान
जय भानुशाली, माइशा और ईशान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर में हो रही ईशान-माइशा के रोमांस की चर्चा
  • जय ने माइशा-ईशान के रोमांस पर कही ये बात
  • ईशान ने माइशा को किया प्रपोज

बिग बॉस 15 के घर में माइशा अय्यर और ईशान सहगल के बीच का रोमांस इंटेंस होता जा रहा है. माइशा और ईशान कैमरे के सामने एक दूसरे के साथ इंटीमेट होते हुए नजर आ रहे हैं. घरवाले माइशा और ईशान की तेज रफ्तार से बढ़ने वाली लव स्टोरी पर अक्सर ही उन्हें छेड़ते हुए नजर आते हैं. बीते दिन के एपिसोड में घरवाले माइशा और ईशान के बच्चों के नाम पर भी चर्चा करते हुए देखे गए, जिसे सुनकर माइशा ब्लश करने लगीं. 

Advertisement

माइशा-ईशान के रोमांस पर जय ने ली चुटकी
माइशा और ईशान की लव स्टोरी पर चर्चा करते हुए विधि ने सबसे पहले कहा कि इन दोनों को अब एक ही ब्लैंकेट की जरूरत होगी. इसपर जय मजाकिया अंदाज में कहते हैं- कंबल की भी जरूरत नहीं है अब इनको. इसके बाद जय माइशा और ईशान के रोमांस पर चुटकी लेते हुए कहते हैं- "मार डालो हमें अपने रोमांस से. हमको लगा था घर में रोमांस ढाई महीने में शुरू होगा लेकिन यह लोग तो ढाई दिन में ही शुरू हो गए."

Bigg Boss 15 में टूटीं रोमांस की हदें, कैमरे के सामने इंटीमेट हुए माइशा-ईशान, किया Kiss

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Bigg Boss 15: 'कौन हैं जय भानुशाली?' कमेंट पर काम्या पंजाबी ने निक्की तंबोली की लगाई क्लास 

ईशान ने माइशा को किया प्रपोज
ईशान यूं तो हर समय ही माइशा पर अपना प्यार लुटाते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन बीते एपिसोड में रात के अंधेरे में ईशान ने माइशा को प्रपोज भी किया. ईशान ने माइशा से कहा कि वो उन्हें बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. ईशान ने अपनी मां और बिग बॉस के प्लेटफॉर्म की कसम खाकर कहा कि वो उनसे शादी भी करेंगे और वो एक ही लड़की के साथ रहने वाले इंसान हैं. ईशान की बातें सुनकर माइशा काफी खुश और हैरान भी दिखीं. इस दौरान ईशान बार-बार माइशा को आई लव यू....आई लव यू कहते रहे. 

Advertisement

अफसाना को फेक लगता है ईशान-माइशा का प्यार
इन दिनों घर में सबसे ज्यादा चर्चे माइशा और ईशान की लव स्टोरी के बारे में ही हो रहे हैं. अफसाना खान को लगता है कि माइशा और ईशान गेम में आगे बढ़ने के लिए फेक लव स्टोरी चला रहे हैं. वहीं दूसरी ओर विशाल भी यह कहते हुए दिखाई दिए कि माइशा और ईशान के बीच सिर्फ अट्रैक्शन है प्यार नहीं. विशाल ने कहा कि किसी को 3 दिन में प्यार नहीं होता है. 

 

Advertisement
Advertisement