scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: Devoleena Bhattacharjee संग लड़ाई के बाद बिगड़ी Shamita Shetty की तबीयत, हुईं बेहोश

शो के प्रोमो वीडियो में शमिता शेट्टी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को किसी बात पर फटकारते हुए नजर आती हैं. लेकिन यह देवोलीना को पसंद नहीं आता है और वो शमिता को वॉर्न करती हैं. देखते ही देखते दोनों के बीच जुबानी जंग हो जाती है. शमिता लड़ाई में देवोलीना को कुछ गलत चीजें बोल देती हैं, जिसके बाद वो शमिता शेट्टी पर भड़क जाती हैं.

Advertisement
X
देवोलीना और शमिता शेट्टी
देवोलीना और शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देवोलानी-शमिता के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई
  • लडाई में बिगड़ी शमिता की तबीयत
  • शमिता शेट्टी हुईं बेहोश

बिग बॉस 15 के अपकमिंग एपिसोड में लड़ाई-झगड़ों का जबरदस्त डोज मिलने वाला है. शो में प्राइज मनी के लिए हो रहे टास्क में शमिता शेट्टी और देवोलीना के बीच 'नफरत की आग' भड़कते हुए दिखाई देगी. सभी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स और घरवाले प्राइज मनी को बचाने के लिए एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए दिखेंगे और इसी टास्क में कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिलेगा. 

Advertisement

करण-प्रतीक हुए फिजिकल

शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि टास्क के दौरान सबसे पहले प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा और उमर रियाज आपस में भिड़ जाते हैं. करण और प्रतीक के बीच धक्का-मुक्की भी होने लगती है. लेकिन देवोलीना और शमिता की फाइट अलग ही लेवल पर देखने को मिलेगी. शमिता और देवोलीना की जुबानी जंग देखकर ना सिर्फ फैंस बल्कि घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स तक शॉक्ड नजर आएंगे. 

व्हाइट बिकिनी में Ileana D'Cruz का सिजलिंग लुक, बीच पर चिल करती आईं नजर

Bigg Boss 15, 1 December 2021 Written Updates: देवोलीना की चीटिंग पर भड़के घरवाले, टीम के हारने पर रोईं शमिता 

शमिता-देवोलीना के बीच जबरदस्त जुबानी जंग

शो के प्रोमो वीडियो में शमिता शेट्टी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को किसी बात पर फटकारते हुए नजर आती हैं. लेकिन यह देवोलीना को पसंद नहीं आता है और वो शमिता को वॉर्न करती हैं. देखते ही देखते दोनों के बीच जुबानी जंग हो जाती है. शमिता लड़ाई में देवोलीना को कुछ गलत चीजें बोल देती हैं, जिसके बाद वो शमिता शेट्टी पर भड़क जाती हैं.

Advertisement

लड़ाई के बाद बेहोश हुईं शमिता शेट्टी

देवोलीना और शमिता लड़ाई में एक दूसरे संग फिजिकल होने की कोशिश करती हैं, लेकिन घऱवाले उन्हें ऐसा करने से रोक देते हैं. देवोलीना  शमिता से कहती हैं- तेरी शेट्टी गिरी नहीं चलेगी, यहीं पर निकाल दूंगी. देवोलीना संग लड़ाई में शमिता शेट्टी इतना ज्यादा पैनिक हो जाती हैं कि वो बेहोश हो जाती हैं. करण कुंद्रा शमिता को उठाकर मेडिकल रूम लेकर जाते हैं. शमिता को बेहोश होता देखकर रश्मि पीछे से चिल्लाती हैं- अगर आप क्रिटिसिज्म नहीं ले सकतीं तो दूसरों पर भी मत करो. अब देखने वाली बात होगी कि शमिता और देवोलीना के बीच की जंग क्या मोड़ लेती है. 

 

Advertisement
Advertisement