scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: क्या शमिता शेट्टी को पसंद करने लगे हैं करण कुंद्रा? तेजस्वी प्रकाश के सवाल पर दिया ये जवाब

हाल ही के एपिसोड में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, अकासा सिंह, विधि पांड्या किचन में मौजूद थे. इस दौरान तेजस्वी प्रकाश करण से पूछती हैं कि क्या वो शमिता शेट्टी को लाइक करने लगे हैं? जानिए इस सवाल पर करण ने क्या जवाब दिया.

Advertisement
X
करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी
करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी प्रकाश का करण कुंद्रा से खास सवाल
  • करण ने शमिता शेट्टी को लेकर कही ये बात
  • घर में राकेश को मिस करती हैं शमिता

बिग बॉस 15 को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में शुरुआत से ही स्पाइसी कंटेंट दर्शकों को काफी अट्रैक्ट कर रहा है. कंटेस्टेंट्स की लड़ाई-झगड़ों के साथ-साथ घर में प्यार की हवाएं भी चलने लगी हैं. माइशा और ईशान की लव स्टोरी के बाद अब घर में करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी के नाम की भी चर्चा होने लगी है. कुछ कंटेस्टेंट्स को लगता है कि करण कुंद्रा शमिता शेट्टी को पसंद करने लगे हैं. 

Advertisement

क्या शमिता को लाइक करने लगे हैं करण कुंद्रा?
हाल ही के एपिसोड में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, अकासा सिंह, विधि पांड्या किचन में मौजूद थे. इस दौरान तेजस्वी प्रकाश करण से पूछती हैं कि क्या वो शमिता शेट्टी को लाइक करने लगे हैं? इसके जवाब में करण कुंद्रा कहते हैं- मैंने अपनी जिंदगी में कभी उससे ठीक से बात भी नहीं की है. उनकी पर्सनालिटी बहुत ज्यादा स्ट्रिक्ट है. यह कहने के बाद करण कुंद्रा जोर-जोर से हंसने लगते हैं और उनके साथ बाकी लड़कियां भी हंसने लगती हैं. 


Bigg Boss 15 Written Updates: घरवालों ने करण कुंद्रा का मनाया बर्थडे, घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 6 कंटेस्टेंट्स 

शमिता शेट्टी की बात करें तो उन्हें शो में अक्सर ही उनके बिग बॉस ओटीटी के कनेक्शन राकेश बापट को याद करते हुए देखा जाता है. वहीं, दूसरी ओर करण कुंद्रा घर की लड़कियों के साथ इतना क्लोज नजर नहीं आते हैं. लेकिन फिर भी घर में यह चर्चा हो रही है कि करण कुंद्रा शमिता शेट्टी को लाइक करने लगे हैं. ऐसे में फैंस भी यह जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि क्या करण सच में शमिता शेट्टी को मन ही मन में पसंद करने लगे हैं या नहीं.  

Advertisement

 Bigg Boss 15: 'कौन हैं जय भानुशाली?' कमेंट पर काम्या पंजाबी ने निक्की तंबोली की लगाई क्लास 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

घर में राकेश को मिस करती हैं शमिता
वहीं, शमिता शेट्टी की बात करें तो वो राकेश बापट के लिए अपनी फीलिंग्स को लेकर काफी क्लियर हैं और अक्सर उन्हें मिस करते हुए देखी जाती हैं. लेकिन अब बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी और करण कुंद्रा की दोस्ती कहां तक आगे बढ़ती यह देखना फैंस के लिए भी काफी मजेदार होगा. शमिता और करण के गेम की बात करें तो दोनों ही काफी अच्छी तरह से खेल रहे हैं. पहले हफ्ते के बाद शमिता और करण दोनों को ही शो के स्ट्रॉन्ग दावेदारों में शुमार किया जा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement