scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 Round Up: ईशान सहगल हुए नॉमिनेट, बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स को मिली स्पेशल पावर

शो में रणवीर सिंह ने धमाकेदार एंट्री से फैंस को एंटरटेन किया. रणवीर ने बिग बॉस 15 में सलमान खान के साथ द बिग पिक्चर गेम खेला. रणवीर ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों के कुछ पोस्टर दिखाए और फिर उनपर बेस्ड सवाल पूछे. सलमान खान ने सभी सवालों के सही जवाब दिए. दोनों ने एक दूसरे संग काफी मस्ती भी की. 

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईशान सहगल ने खुद को किया नॉमिनेट
  • बीबी हाउस में शादी करना चाहती हैं अफसाना खान
  • बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स को मिली खास पावर

सलमान खान का शो बिग बॉस 15 शुरू हो गया है. शो में बीते दिन ग्रैंड प्रीमियर का पार्ट 2 दिखाया गया, जिसमें बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल की शो में एंट्री हुई. वहीं ग्रैंड प्रीमियर के दिन रणवीर सिंह ने भी अपने अपकमिंग शो द बिग पिक्चर का प्रमोशन किया और सलमान खान संग खूब मस्ती की. सलमान खान और रणवीर सिंह की बॉन्डिंग फैंस के लिए एक ट्रीट की तरह थी. आइए आपको बताते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.

Advertisement

शमिता शेट्टी-निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल को मिली पावर
प्रीमियर डे के दूसरे दिन बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस 15 के घर में एंट्री की. इन तीनों कंटेस्टेंट्स को एक्ट्रेस मौनी रॉय घर में लेकर आईं. बिग बॉस ओटीटी के इन तीनों कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस ने कुछ पावर भी दी हैं. बिग बॉस ने बताया कि शमिता, निशांत और प्रतीक घर के अंदर रहेंगे, जबकि बाकी लोग गार्डन एरिया में बने जंगल में. 

Bigg Boss 15 में पहली बार 'विश्वसुंत्री' की एंट्री, जानें कौन हैं और कैसे करेंगी कंटेस्टेंट्स की मदद? 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Bigg Boss 15 में एंट्री से पहले ही भिड़े शमिता-निशांत, बिग बॉस 15 के जंगल में होगा दंगल? 

रणवीर सिंह ने सलमान खान के साथ खेला द बिग पिक्चर गेम
शो में रणवीर सिंह ने धमाकेदार एंट्री से फैंस को एंटरटेन किया. रणवीर ने बिग बॉस 15 में सलमान खान के साथ द बिग पिक्चर गेम खेला. रणवीर ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों के कुछ पोस्टर दिखाए और फिर उनपर बेस्ड सवाल पूछे. सलमान खान ने सभी सवालों के सही जवाब दिए. दोनों ने एक दूसरे संग काफी मस्ती भी की. 

Advertisement

ईशान ने पहले दिन खुद को किया नॉमिनेट
डोनल बिष्ट और ईशान सहगल को बिग बॉस के असली जंगल में भेजा गया था. उन्हें बिग बॉस से एक लेटर मिला, जिसके अनुसार, डोनल और ईशान को दोनों में से किसी एक को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करना था. काफी देर तक चर्चा करने के बाद ईशान ने खुद को पहले हफ्ते ही नॉमिनेट कर लिया. 

बिग बॉस के घर में शादी करने की अफसाना ने जताई ख्वाहिश
अफसाना खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को बताया कि नवंबर में उनकी शादी होने वाली है और वो उसे पोस्टपोन करके बिग बॉस में आई हैं. इसके बाद अफसाना ने कहा कि वो बिग बॉस के घर में भी शादी कर लेंगी अगर बिग बॉस करा देंगे तो. अफसाना की इस बात पर सभी लोग मजे लेते हुए नजर आए कि अफसाना की शादी में कौन क्या करेगा. 

मौनी रॉय ने बिग बॉस के घर में दी सिजलिंग परफॉर्मेंस
बिग बॉस के पहले दिन मौनी रॉय ने घर में आकर एक सिजलिंग डांस परफॉर्मेंस दी. इसके बाद उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ एक गेम भी खेला, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को ऐसे तीन लोगों के नाम बताने थे, जिन्हें वो पसंद नहीं करते हैं. इस गेम के दौरान कंटेस्टेंट्स आपस में बहस करते हुए भी दिखाई दिए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement