scorecardresearch
 

BB15: टिकट-टू-फिनाले टास्क रद्द होने पर Abhijit पर भड़कीं Devoleena ने दी गाली, अभिजीत ने की तोड़-फोड़

शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में बिग बॉस टास्क में कंटेस्टेंट्स के खराब बर्ताव पर उन्हें फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. बिग बॉस और देवोलीना की बातों से लग रहा है कि घर में चल रहा टिकट-टू-फिनाले टास्क एक बार फिर से रद्द हो जाएगा और टास्क के रद्द होने पर देवोलीना अभिजीत पर भड़क जाएंगी.

Advertisement
X
अभिजीत और देवोलीना
अभिजीत और देवोलीना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभिजीत पर भड़कीं देवोलीना
  • देवोलीना ने अभिजीत को सुनाई खरी-खोटी
  • अभिजीत ने गुस्से में की तोड़-फोड़

बिग बॉस 15 में टिकट-टू-फिनाले टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच एक बार फिर घमासान मचने वाला है. टिकट-टू-फिनाले टास्क में घर के कई रिश्ते टूटने की कगार पर पहुंच चुके हैं और अब इस हफ्ते भी टास्क को लेकर अभिजीत और देवोलीना आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे. लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी कि अभिजीत घर में तोड़-फोड़ करने लगेंगे. 

Advertisement

अभिजीत पर भड़कीं देवोलीना
शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में बिग बॉस टास्क में कंटेस्टेंट्स के खराब बर्ताव पर उन्हें फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं. बिग बॉस और देवोलीना की बातों से लग रहा है कि घर में चल रहा टिकट-टू-फिनाले टास्क एक बार फिर से रद्द हो जाएगा और टास्क के रद्द होने पर देवोलीना अभिजीत पर भड़क जाएंगी. वीडियो में देवोलीना गुस्से में अभिजीत को 'कुत्ता' कहते हुए भी नजर आ रही हैं. 

व्हाइट बिकिनी-लाल चूड़ा पहने झूमती नजर आईं Shraddha Arya, मालदीव में एन्जॉय कर रहीं हनीमून 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Shehnaaz Gill के पिता Santhok Singh Sukh पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग 

देवोलीना ने अभिजीत को कहा 'कुत्ता'
वीडियो में आप देख सकते हैं कि देवोलीना गुस्से में अभिजीत पर भड़कते हुए कहती हैं- अगर तुम्हें टास्क रद्द करवाना था तो मुझे बोलकर क्यों नहीं किया. देवोलीना आगे कहती हैं- मुझे बाकी चारों से फर्क नहीं पड़ता है, हिम्मत है तो मुंह पर बोलकर खेल. 

Advertisement

देवोलीना का गुस्सा देखकर अभिजीत कहते हैं- क्या करेगी मारेगी मुझे. इसपर देवोलीना कहती हैं- क्या करेगा तू कुत्ते. इसपर अभिजीत देवोलीना से कहते हैं- तू मुझे कुत्ता बोलेगी तो देवोलीना भड़कते हुए आगे कहती हैं- तू कुत्ते से भी गया गुजरा है. 

भड़के अभिजीत ने घर में मचाई तोड़-फोड़
देवोलीना के कुत्ता कहने पर अभिजीत गुस्से में वॉयलेंट हो जाते हैं और किचन एरिया में सामान उठाकर फेंकने लगते हैं. अभिजीत को एग्रेसिव होता देखकर प्रतीक उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं. प्रोमो वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि टिकट-टू-फिनाले टास्क जीतने के लिए घरवाले अपने रिश्तों को ही भूल जाएंगे. अब बिग बॉस घरवालों के इस बिहेवियर पर उन्हें क्या सजा देते हैं यह देखने वाली बात होगी. 
 

 

Advertisement
Advertisement