scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: तेजस्वी को पसंद करते हो? Ekta Kapoor के सवाल पर शरमाए करण कुंद्रा और फिर...

एकता कपूर घरवालों को टास्क देंगी, जिसमें कंटेस्टेंट्स को बताना होगा कि किसने झूठा मुखोटा पहना हुआ है और अपनी रियल पर्सनालिटी छिपाई हुई है. करण कुंद्रा शमिता शेट्टी का नाम लेते हुए कहेंगे कि उन्होंने एक बार कहा था कि वो घर जाना चाहती हैं. करण की इस बात पर शमिता भड़क जाती हैं और कहती हैं- तुम्हें किसने बोला है कि मैं घर जाना चाहती हूं.

Advertisement
X
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण-शमिता की हुई लड़ाई
  • विशाल संग शमिता के रिश्ते मे आ रही दरार
  • एकता कपूर कंटेस्टेंट्स को देंगी टास्क

बिग बॉस 15 का संडे का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. शो में टीवी की नागिन यानी सुरभि चंदना और अनिता हसनंनदानी एकता कपूर के साथ घर में एंट्री करेंगी और कंटेस्टेंट्स से मजेदार टास्क भी करवाएंगी. एकता शो में आकर करण कुंद्रा से भी तेजस्वी को लेकर एक सवाल पूछेंगी, जिसे सुनकर वो शरमाते हुए दिखाई देंगे. 

Advertisement

टास्क में भिड़े करण-शमिता
एकता कपूर घरवालों को टास्क देंगी, जिसमें कंटेस्टेंट्स को बताना होगा कि किसने झूठा मुखोटा पहना हुआ है और अपनी रियल पर्सनालिटी छिपाई हुई है. करण कुंद्रा शमिता शेट्टी का नाम लेते हुए कहेंगे कि उन्होंने एक बार कहा था कि वो घर जाना चाहती हैं. करण की इस बात पर शमिता भड़क जाती हैं और कहती हैं- तुम्हें किसने बोला है कि मैं घर जाना चाहती हूं. इसपर करण जवाब देते हैं कि पता चला है. 

एकता के सवाल पर शरमाए करण
लड़ाई-झगड़ों के बीच एकता कपूर करण कुंद्रा से पूछती हैं कि क्या उन्हें तेजस्वी पसंद है? एकता के इस सवाल पर करण कुंद्रा ब्लश करने लगते हैं और शरमा कर मुस्कुराने लगते हैं. करण का रिएक्शन देखकर तेजस्वी भी शरमाने लगती हैं. दोनों को देखकर घरवाले उनसे खूब मजे लेते हैं. 

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिवाली पर 'जेठालाल' ने खरीदी नई लग्जरी कार, इतनी है कीमत 

क्यों फिल्मों से गायब हो गई थीं भाग्यश्री? एक्ट्रेस ने बताई वजह 

शमिता-विशाल के रिश्ते में आई दरार?
शो के प्रोमो वीडियो में यह भी दिखाया गया कि सलमान खान शमिता शेट्टी से विशाल के बारे में सवाल करते हैं. शमिता कहती हैं कि राकेश और नेहा ने उन्हें विशाल से दूर रहने की सलाह दी है. शमिता की इन बातों पर विशाल काफी गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि यह कैसा रिश्ता है जो किसी के बोलने से टूट जाता है. 

सलमान भी शमिता को समझाने की कोशिश करते हैं कि विशाल ने उनके लिए गलत सेंस में बात नहीं की थी. इसपर विशाल भड़क कर कहते हैं कि अगर वो उनकी रियल सिस्टर होती तो शायद वो समझ जाती.

 

Advertisement
Advertisement