scorecardresearch
 

होटल के कॉरिडोर में इंटीमेट हुए BB15 फेम Miesha-Ieshaan, वायरल हुआ Video

बिग बॉस से निकलने के बाद माइशा और ईशान खुलेआम एक दूसरे पर प्यार लुटा रहे हैं. अब दोनों को एक होटल के कॉरिडोर में इंटीमेट हुए देखा गया है. ईशान संग अपने रोमांटिक और सुपर सिजलिंग वीडियो को खुद माइशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर फैंस एक बार फिर से हैरान रह गए. 

Advertisement
X
माइशा अय्यर, ईशान सहगल
माइशा अय्यर, ईशान सहगल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईशान-माइशा का रोमांटिक वीडियो वायरल
  • होटल के कॉरिडोर में कपल का दिखा रोमांटिक अंदाज
  • फैंस दे रहे कपल को प्यार

बिग बॉस 15 में लव बर्ड्स माइशा अय्यर और ईशान सहगल ने अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से खूब सूर्खियां बटोरी थीं. शो के दौरान दोनों की इंटीमेसी के भी खूब चर्चे हुए थे. एक दूसरे के प्यार में डूबे ईशान और माइशा कई बार शो में लगे कैमरों को ही भूल गए और एक दूसरे संग शो में इंटीमेट होते हुए नजर आए. लेकिन अब एक नए वायरल वीडियो के बाद दोनों की इंटीमेसी के चर्चे एक बार फिर आम हो गए हैं. 

Advertisement

होटल के कॉरिडोर में रोमांटिक हुए माइशा-ईशान

बिग बॉस से निकलने के बाद माइशा और ईशान खुलेआम एक दूसरे पर प्यार लुटा रहे हैं. अब दोनों को एक होटल के कॉरिडोर में इंटीमेट हुए देखा गया है. ईशान संग अपने रोमांटिक और सुपर सिजलिंग वीडियो को खुद माइशा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर फैंस एक बार फिर से हैरान रह गए. 

क्रॉप टॉप-रिप्ड जींस में Nikki Tamboli का दिखा बोल्ड लुक, यूजर्स बोले- उर्फी जावेद को कॉपी कर रहीं 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Miesha⭐ (@mieshaiyer)

Salman Khan को पुलिस के रोल में कौन लगता है बेस्ट? सुपरस्टार ने लिया बेहद खास नाम 

वीडियो में माइशा रेड कलर की ड्रेस में गॉर्जियस लुक में नजर आ रही हैं, जबकि ईशान ऑल ब्लैक लुक में देखे जा सकते हैं. वीडियो की शुरुआत होती है दोनों के एक दूसरे का हाथ थामने से और फिर जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है दोनों की नजदीकियां भी बढ़ती जाती हैं. वीडियो में ईशान रोमांटिक अंदाज में माइशा संग इंटीमेट होते दिखाई दे रहे हैं और माइशा भी ईशान के प्यार में डूबी हुई नजर आ रही हैं. 

Advertisement

फैंस दे रहे माइशा-ईशान को प्यार
बिग बॉस 15 के दौरान ईशान और माइशा की लव स्टोरी को फेक बताया गया था. लेकिन शो से निकलने के बाद भी दोनों एक दूसरे के साथ हैं और फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं. वीडियो में अब एक बार फिर ईशान और माइशा का रोमांटिक अंदाज देखकर फैंस दोनों के लिए काफी खुश हो रहे हैं और कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी की बौछार करके दोनों को हमेशा साथ रहने की दुआएं दे रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement