scorecardresearch
 

जिसके रोने-धोने से हिल गया था Bigg Boss का घर, कभी मंच पर उस Afsana Khan के जज ने छुए थे पैर

ब‍िग बॉस 15 में अपने 40 दिन के सफर में अफसाना ने रो-धोकर पूरा घर सिर पर उठा लिया था. लेक‍िन यहां आने से काफी समय पहले अफसाना ने शोहरत की सीढ़‍ियां चढ़ना शुरू कर दिया था. आइए एक नजर अफसाना के म्यूज‍िक कर‍ियर की शुरूआत पर डालें.

Advertisement
X
अफसाना खान
अफसाना खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मशहूर पंजाबी सिंगर हैं अफसाना खान
  • जब शो में जज ने छुए अफसाना के पैर

फेमस पंजाबी सिंगर अफसाना खान ने ब‍िग बॉस 15 में अपने ड्रामा की वजह से खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थी. ब‍िग बॉस के घर में अफसाना को कई बार अपना आपा खोते और खुद को नुकसान पहुंचाते देखा गया है. वे शो में कई बार रोती नजर आईं. ब‍िग बॉस 15 में अपने 40 दिन के सफर में अफसाना ने रो-धोकर पूरा घर सिर पर उठा लिया था. लेक‍िन यहां आने से काफी समय पहले अफसाना ने शोहरत की सीढ़‍ियां चढ़ना शुरू कर दिया था. आइए एक नजर अफसाना के म्यूज‍िक कर‍ियर की शुरूआत पर डालें. 

Advertisement

इन दो रियलिटी शोज में अफसाना की आवाज का चला जादू

अफसाना ने साल 2012 में वॉयस ऑफ पंजाब सीजन 3 में भाग लिया था. अपनी बुलंद आवाज से अफसाना ने शो में टॉप-5 में जगह बना ली थी. पर बदक‍िस्मती से अफसाना इससे आगे नहीं बढ़ पाईं और ट्रॉफी तक पहुंचने से चूक गईं. इसके बाद राइज‍िंग स्टार सीजन 1 में अफसाना ने एक बार फिर अपनी आवाज का जादू ब‍िखेरा. राइज‍िंग स्टार 1 में अफसाना की आवाज से जजेज को अपना फैन बना दिया. वे टॉप 7 तक पहुंची लेक‍िन यहां भी उन्हें जीत का तमगा हास‍िल नहीं हुआ. हालांक‍ि अफसाना ने दोनों ही म्यूज‍िक रियलिटी शोज से करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया था. 

जब दिलजीत दोसांझ ने अफसाना के पैर छूए 
 
अफसाना का एक पुराना वीड‍ियो इन दिनों काफी वायरल है जिसमें राइज‍िंग स्टार सीजन 1 में शो के जज सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अफसाना के पैर छुए थे. दिलजीत, अफसाना की आवाज से इतने इंप्रेस थे क‍ि स्टेज पर आते हुए उन्होंने कहा था- '22 साल की उम्र में हमें पता नहीं होता क‍ि हमें बनना क्या है, और ये लड़की अपना पूरा घर चला रही है.' शो के दूसरे जजेज शंकर महादेवन और मोनाली ठाकुर भी अफसाना की आवाज पर दिल हार बैठे थे.

Advertisement

 

उनकी गजब की आवाज का ही नतीजा था क‍ि साल 2020 में अफसाना को उनका पहला गाना रिकॉर्ड करने का मौका मिला. 2020 में सरगुन मेहता और हार्डी संधू पर फिल्माया गया गाना 'तितलियां' काफी मशहूर हुआ था. इस गाने को अफसाना ने आवाज दी थी. यह गाना सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया था. और फिर अफसाना के बारे में जानने की लोगों में एक्साइटमेंट दिखने लगी. बस फिर क्या था, अफसाना को ब‍िग बॉस 15 का ऑफर मिला और वे इस पॉपुलर रियलिटी शो का हिस्सा बनीं. 

अफसाना के म्यूज‍िक कर‍ियर भले ही ट्रॉफी से ना सजी हो पर शोहरत के मामले में वे किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं. 19 फरवरी को अफसाना शादी के बंधन में बंध गईं. उन्होंने हिट पंजाबी सिंगर साज के साथ अपनी जिंदगी का अगला कदम बढ़ाया. अब अफसाना अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में खुश हैं. 

 

Advertisement
Advertisement