scorecardresearch
 

Saba Khan को डेट कर रहे Umar Riaz? बहन ने बताया अफेयर में कितनी सच्चाई

उमर रियाज की बहन महविश ने अपने भाई के सबा खान संग अफेयर की खबरों को गलत बताया है. महविश का कहना है कि उनके भाई उमर रियाज सिंगल हैं. वे सबा खान को डेट नहीं कर रहे हैं. जानें उमर रियाज की बहन ने सबा खान के बारे में क्या कहा.

Advertisement
X
उमर रियाज
उमर रियाज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीबी हाउस के कैप्टन हैं उमर रियाज
  • सबा खान को डेट करने की चर्चा
  • उमर की बहन ने बताया डेटिंग का सच

बिग बॉस 15 में उमर रियाज खुलकर गेम खेलने लगे हैं. अपने लिए स्टैंड लेना हो या फिर टास्क में जुनून के साथ खेलना. उमर रियाज को सोशल मीडिया पर फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. शो के बाहर उमर रियाज की निजी लाइफ की इन दिनों चर्चा है. खबरें हैं कि उमर रियाज एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सबा खान को डेट कर रहे हैं. इन अटकलों में कितनी सच्चाई है इसका खुसाला उमर रियाज की बहन ने किया है.

Advertisement

क्या सबा खान को डेट कर रहे उमर रियाज? बहन ने बताया सच
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उमर रियाज की बहन महविश ने अपने भाई के अफेयर की खबरों को गलत बताया है. महविश का कहना है कि उनके भाई उमर रियाज सिंगल हैं. वे सबा खान को डेट नहीं कर रहे हैं. महविश ने कहा- सबसे पहले मैं बताना चाहूंगी कि उमर को देख हमें बहुत ज्यादा गर्व है. वो शानदार तरीके से खेल रहे हैं. इस हफ्ते वे घर के कैप्टन है, उन्हें देख मैं खुश हूं. मेरे भाई को लेकर जो खबरें आ रही हैं वो सही नहीं हैं. इन्हें पढ़ना असल में काफी फनी है.

पत्नी संग मारपीट के आरोप में पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे गिरफ्तार, एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

''मुझे मेरे पेरेंट्स का फोन आया था. वो भी ये खबर सुनकर शॉक्ड हैं. ये बिल्कुल बेबुनियाद अफवाह है. उमर किसी को डेट नहीं कर रहे हैं. वो सिंगल हैं.  सबा मेरे भाई की को-एक्टर रही हैं. दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था. सबा टैलेंटेड हैं. मेरे पेरेंट्स और भाई नोमान उनसे इत्तेफाक से मॉल में मिले थे. लेकिन वो बस उमर की कलीग हैं. मैं शुक्रगुजार हूं कि हर कोई उमर को सपोर्ट कर रहा है. ''

Advertisement

Bigg Boss 15 Written Updates: करण कुंद्रा पर भड़कीं तेजस्वी, जय की फटकार सुन अफसाना का हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन
 

शो की बात करें तो, उमर रियाज इस वक्त बीबी हाउस के कैप्टन हैं. जंगलवासियों में से कैप्टन बनने वाले उमर रियाज पहले घरवाले हैं. कैप्टेंसी के लिए उमर रियाज और माइशा अय्यर के बीच जंग हुई थी. जिसमें उमर जीते. बीते वीकेंड का वार में माइशा और ईशान घर से बाहर हो गए हैं. दोनों को कम वोट्स मिले थे. माइशा और ईशान सीजन 15 के पहले कपल्स थे. शो से निकलने के बाद ईशान सहगल का कहना है कि वे और माइशा साथ हैं. उनका लव एंगल फेक नहीं था. 

 

Advertisement
Advertisement