scorecardresearch
 

Bigg Boss में फैमिली वीक, महीनों बाद पेरेंट्स को देख कर रो पड़े Pratik-Karan, तेजस्वी पर स्पेशल कमेंट

अंत में करण कुंद्रा को उनके मम्मी-पापा से बात करने का मौका मिलता है. करण बाहर से काफी मजबूत दिखते हैं, लेकिन उनकी आंखों में आये आंसू बता रहे हैं कि वो अपने पेरेंट्स के दिल के बेहद करीब हैं. करण की मां कहती हैं कि घर में आकर बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा.

Advertisement
X
प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा
प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 होगा फैमिली वीक
  • करण कुंद्रा-प्रतीक सहजपाल की आंखें हुईं नम

बिग बॉस 15 के फिनाले में अब बस चंद दिन बचे हैं. महीनों तक घरवालों से दूर रह कर शो के हर सदस्य ने मुश्किलों भरा सफर तय किया है. कोविड-19 की वजह से इस बार बिग बॉस हाउस के सदस्यों को उनकी फैमिली से मिलने का मौका नहीं मिल पाया. इसलिये अब वीडियो कॉल के जरिये सभी कंटेस्टेंट को उनके पेरेंट्स से मिलाया जायेगा. 
 
फैमिली वीक में इमोशनल हुए कंटेस्टेंट
आप कितना ही स्ट्रांग बन लो, लेकिन परिवार से दूर रहना हर किसी के लिये मुश्किल होता है. इसलिये जब महीनों बाद मां-बाप को देखो, तो आंखें नम होना वाजिब है. कुछ ऐसा ही हाल बिग बॉस कंटेस्टेंट का भी हुआ. बिग बॉस 15 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो में वीडियो कॉल के जरिये कंटेस्टेंट को उनकी फैमिली से बातें करने का मौका मिला. वीडियो कॉल पर सबसे पहले प्रतीक सहजपाल की मां को दिखाया जाता है. प्रतीक कहते हैं कि मां कैसी हो आप. इस पर उनकी मां कहती हैं 'एक साल हो गया बेटा तुझसे मिले हुए. बहुत याद आ रही है तेरी.' स्क्रीन पर मां को देख प्रतीक अपने आंसू नहीं रोक पाते. प्रतीक की मां कहती हैं, 'रो मत. तू रोएगा न, तो मैं तुझे देख कर रोज रोती हूं. तू मेरा सब कुछ है बेटा.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शराब के नशे में Kapil Sharma ने पत्नी Ginni Chatrath को किया था प्रपोज, Video 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इसके बाद देवोलीना की मां उनसे कहती हैं कि 'जब बाहर जाती हूं न, तो सब कहते हैं तू अच्छा कर रही है बेटा.' फैमिली वीक में शिल्पा शेट्टी एक बार फिर अपनी बहन शमिता शेट्टी को मोटिवेट करते हुई दिखीं. शिल्पा कहती हैं कि 'तू बहुत कर रही है शमिता.' शमिता के बाद बारी आती है निशांत की. निशांत की मां बेटे को देख कर अपने आंसू नहीं रोक पाईं. निशांत मां को देख कर जोर से चिल्लाते हैं, मम्मी. निशांत की मम्मी ने कहा कि 'तुम्हारे नाम से अब लोग हमें जानने लगे हैं.' 

Bigg Boss 15: Shamita Shetty की शादी पर पंडित जी की भविष्यवाणी, Karan Kundrra का टूटेगा रिश्ता, होंगे जुड़वा बच्चे

Advertisement

करण-तेजस्वी भी हुए इमोशनल 
अंत में करण कुंद्रा को उनके मम्मी-पापा से बात करने का मौका मिलता है. करण बाहर से काफी मजबूत दिखते हैं, लेकिन उनकी आंखों में आये आंसू बता रहे हैं कि वो अपने पेरेंट्स के दिल के बेहद करीब हैं. करण की मां कहती हैं कि 'घर में आकर बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा. तुम्हारी आवाज आती है. इधर-उधर से.' करण के पापा कहते हैं कि 'ये भागती है कि ये मेरा बेटा आ गया.'

इसके बाद करण अपने पेरेंट्स से तेजस्वी को मिलवाते हैं. तेजस्वी को देख कर करण के पापा के कहते हैं कि 'ये अब फैमिली का हार्ट बन चुकी है.' इस दौरान तेजस्वी और करण के चेहरे पर आई खुशी देखने वाली थी. वैसे मानना पड़ेगा, करण कुंद्रा के मम्मी-पापा भी उन्हीं की तरह बिंदास निकले. बिग बॉस फैंस कुछ भी मिस करना, लेकिन ये स्पेशल एपिसोड मिस मत करना. वरना बहुत सारे अच्छे मूमेंट मिस कर दोगे. 

 

Advertisement
Advertisement